पंजाब : संक्रमण घटा लेकिन मौतों का आंकड़ा अभी भी बना हुआ चिंता की वजह

By: Ankur Sat, 10 July 2021 12:40:55

पंजाब : संक्रमण घटा लेकिन मौतों का आंकड़ा अभी भी बना हुआ चिंता की वजह

कोरोना संक्रमण के घटते आंकड़े चिंता में राहत देने वाले हैं लेकिन मौतों का आंकड़ा अभी भी चिंता का कारण बना हुआ हैं। बीते दिन शुक्रवार को पंजाब में संक्रमण के 162 नए मामले सामने आए हैं। जबकि शुक्रवार को 8 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में शुक्रवार को बठिंडा में 2, फरीदकोट, जालंधर, कपूरथला, लुधियाना, संगरूर और तरनतारन में 1-1 मरीज की मौत हो गई। राज्य में ब्लैक फंगस के 6 मामले सामने आए हैं। अब तक सूबे में 16168 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है।

कोरोना वायरस के बदलते रूप के जांच का आदेश

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को संबंधित विभागों को कोरोना वायरस के बदलते स्वरूपों की जांच को और विस्तृत करने का आदेश दिया है, ताकि कोविड के नए प्रकार के मामलों की पहचान की जा सके। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने मोहाली के रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के लिए आईसीएमआर के साथ एमओयू पूरा करने के प्रोजेक्ट में तेजी लाने का आदेश भी दिया है। हालांकि डेल्टा प्लस (मई माह की सैंपलिंग के आधार पर पहले आए दो मामलों के अलावा) स्वरूप का कोई भी नया मामला प्रदेश में सामने नहीं आया है।

देश में मौतों का आंकड़ा फिर 1000 पार, एक्टिव केस में आई 3,732 की कमी

देश में शुक्रवार को मौत के आंकड़े में अचानक बढ़ोतरी देखी गई। यह 9 दिन बाद 1,000 के पार पहुंच गया। इससे पहले 30 जून को 1,002 संक्रमितों ने जान गंवाई थी। बीते दिन यानी शुक्रवार को 1,206 मरीजों की मौत हुई है। हालांकि, मौत के केस में बढ़ोतरी की वजह महाराष्ट्र में पुरानी मौतों का एडजस्टमेंट है। यहां बीते 24 घंटे में 738 मौत रिकॉर्ड की गईं। वहीं, रोजाना मिलने वाले मरीजों की बात करे तो बीते दिन 42,648 नए मरीजों की पहचान हुई, 45,159 ठीक हुए। इस तरह एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 3,732 की कमी आई। अब 4 लाख 49 हजार 478 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है। यह 105 दिन में सबसे कम है। इससे पहले 26 मार्च को 4 लाख 49 हजार 449 एक्टिव केस थे।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान में कोरोना का गिरता ग्राफ चिंता में ला रहा कमी, तीन जिलों से दूर हुआ इसका साया

# भारतीय महिला टीम हारी बरसात से बाधित पहला T20 मैच, इंग्लैंड को मिली 18 रन से जीत

# महंगाई की मार आम आदमी को लगा झटका, मदर डेयरी का दूध हुआ महंगा, 2 रुपये/लीटर बढ़े दाम

# पहला T20 मैच : वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 18 रन से हराया, ओबेड मैकॉय की घातक गेंदबाजी

# 57% लोगों ने माना कोरोना की तीसरी लहर के लिए जनता ही होगी जिम्मेदार- सर्वे

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com