जिला शिक्षा कार्यालय में निकली बेहतरीन नौकरियां, सैलेरी 38100 रूपये प्रतिमाह
By: Ankur Mon, 28 June 2021 5:03:15
जिला शिक्षा कार्यालय (District Education Officer) द्वारा विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांगे गए है। सरकारी नौकरी (Government Job) की चाहत रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन के अनुसार अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आज हम आपके लिए इससे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आए है जो आपको आवेदन के समय सहूलियत प्रदान करेगी। तो आइये जानते है इससे जुड़ी जानकारी के बारे में।
शैक्षिक योग्यता - 8th/ 12th/ Master Degree/ B.Sc/ B.E/ B.Ed/ D.Ed./ D.L.Ed या इसके समान योग्यता।
पदों की संख्या - 252 पद।
पद का नाम - लेक्चरर, टीचर (प्री-सेकेंडरी स्कूल), असिस्टेंट टीचर (प्राइमरी स्कूल), लेबोरेटरी असिस्टेंट साइंस, हेड रीडर, कंप्यूटर टीचर, एक्सरसाइज टीचर, लाइब्रेरियन, असिस्टेंट ग्रेड, चौकीदार पद।
आवेदन करने की आखिरी तारीख - 30/06/2021
आयु सीमा - प्रत्याशी की उम्र 18 से 70 वर्ष के अंदर होनी चाहिए।
वेतनमान - विभाग के अनुसार सैलेरी 15600 से 38100 रूपये प्रतिमाह होगी।
चयन प्रक्रिया - इंटरव्यू एवं परीक्षा में परफॉरमेंस के अनुसार चयन होगा।
आवेदन शुल्क - आवेदन करने का शुल्क नोटिफिकेशन के अनुसार तय होना है।
आवेदन प्रक्रिया - आवेदन नोटिफिकेशन के अनुसार ऑफलाइन करना होगा।
ऑफिशियल वेबसाइट - www.deojashpur.in
ये भी पढ़े :
# आंगनबाड़ी में निकली बेहतरीन नौकरियां, आवेदन करना होगा ऑनलाइन
# पैसों को लेकर हुआ विवाद, कलयुगी बेटे ने मां-बाप को चाकुओं से गोदा; पिता की मौत, मां की हालत गंभीर
# नागौर : किराना दुकान पर अज्ञात चोरों ने बोला धावा, शटर ऊंचा कर गल्ले से चुराए 3.75 लाख रूपये
# ‘हसीन दिलरूबा’ में विक्रांत और हर्षवर्धन के साथ हैं तापसी के इंटीमेट सीन्स, किया ये खुलासा
# राजस्थान : गुलजार होने लगे पर्यटन स्थल, आज से शाम 5:30 बजे तक सैलानी उठा सकेंगे इनका लुत्फ