काली मिर्च का इस्तेमाल बनाएगा आपके कई काम आसान, आइये जानें

By: Ankur Tue, 19 Jan 2021 3:34:15

काली मिर्च का इस्तेमाल बनाएगा आपके कई काम आसान, आइये जानें

भारतीय रसोई में कई मसाले काम में लिए जाते हैं जिनमें से एक हैं काली मिर्च जिसका आयुर्वेद में भी बड़ा महत्व माना जाता हैं। लेकिन काली मिर्च के कई ऐसे काम हैं जिनसे आप अनजान हैं। जी हां, स्वाद और सेहत के अलावा भी काली मिर्च आपके कई कामों को आसान बनाने का काम करती हैं। आज इस कड़ी में हम आपको काली मिर्च के उन्हीं कामों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं उनके बारे में।

कपड़ों की चमक बढ़ाए

आप कपड़ों की खोई हुई चमक वापिस लाने के लिए काली मिर्च का यूज कर सकते हैं। इसके लिए कपड़े धोते वक्त मशीन में 1 टेबलस्पून काली मिर्च पाउडर मिक्स करें। इससे कपड़ों की चमक फीकी नहीं पड़ेगी।

home tips,home remedies,household tips,black pepper tips ,होम टिप्स, घरेलू नुस्खें, काली मिर्च के नुस्खें

चीटियां रहेंगी दूर

गुड़, चीनी या आटे के डिब्बे में चीटियां आ जाती है तो उसमें काली मिर्च के दानें डाल दें। इसके अलावा घर के जिस भी हिस्से में चीटियों का बसेरा हो वहां काली मिर्च पाउडर का छिड़काव करें। आपकी समस्या समस्या दूर हो जाएगी।

पौधों में नहीं लगेंगे कीड़े

काली मिर्च और आटा मिक्स करके पौधों पर छुड़काव करें। इसकी तीखी गंध पौधों में लगे कीड़ों को दूर कर देगी। साथ ही इससे पौधों की ग्रोथ भी अच्छी होगी।

home tips,home remedies,household tips,black pepper tips ,होम टिप्स, घरेलू नुस्खें, काली मिर्च के नुस्खें

चूहे नहीं काटेंगे तार

बिजली की तारों पर काली मिर्च का स्प्रे करें। इसके अलावा जहां भी चूहे ज्यादा घूमते हो वहां काली मिर्च छिड़क दें। इससे चूहे उन जगहों से दूर रहेंगे।

चोट में मिलता है आराम

काम करते वक्त छोटी-मोटी चोट लग जाए तो काली मिर्च लगा लें। इसमें मौजूद एंटी सैप्टिक व एंटी बैक्टीरियल चोट को जल्दी ठीक कर देते हैं।

स्मोकिंग छोड़ने में मिलती है मदद

काली मिर्च तेल की खुशबू सूंघने से स्मोकिंग की क्रेविंग नहीं होती। ऐसे में आप भी स्मोकिंग की लत से परेशान है तो रोजाना इसकी बूंदों को जरूर सूंघें।

ये भी पढ़े :

# इस तरह दें किचन की दीवारों को मॉर्डन लुक, यहां से ले आईडिया

# स्टाइलिश डाइनिंग टेबल देगी आपके घर को खास लुक, यहां से ले आइडिया

# प्लांट्स की मदद से सही करें घर का इंटीरियर, मिलेगा बेहतरीन लुक

# शादी-समारोह के दौरान दिखाएं अपनी स्मार्टनेस, इन 4 खर्चों में समझदारी से सिमित करें बजट

# फेंकने की बजाय इन 6 कामों में करें फटे दूध के पानी का इस्तेमाल

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com