भूलकर भी ना बनाएं गर्मियों की छुट्टियों में इन जगहों पर घूमने का प्लान, होगा पछतावा

By: Ankur Mon, 08 May 2023 11:57:31

भूलकर भी ना बनाएं गर्मियों की छुट्टियों में इन जगहों पर घूमने का प्लान, होगा पछतावा

गर्मी आने के साथ ही लोग गर्मी की छुट्टियों का इंतजार करने लगते हैं। हर साल गर्मियों की छुट्टी में लोग कहीं ना कहीं घूमने जाते हैं। यह एक ऐसा समय होता है जब आप अपने परिवार के साथ अच्छा समय बिताते हैं और खूब मौज मस्ती करते हैं। गर्मियों की छुट्टियां पड़ने से पहले ही लोगों की घूमने की प्लानिंग शुरू हो जाती है। लेकिन कई बार गर्मी के मौसम में लोग ऐसी जगह घूमने के लिए पहुंच जाते हैं जहां भूलकर भी नहीं जाना चाहिए। कई बार तो वे ऐसी जगह पर जाना तय कर लेते हैं, जहां ट्रिप का मजा तेज गर्मी के कारण पसीने में बह जाता है। आज इस कड़ी में हम आपको उन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां भूलकर भी गर्मियों की छुट्टियों में घूमने का प्लान नहीं बनाना चाहिए। आइये जानते हैं इनके बारे में...

places to avoid during summer season,summer travel warnings,heatstroke risk destinations,worst places to visit in summer,high-temperature locations to avoid,uncomfortable summer vacation destinations,extreme heat travel advisories,summer safety travel tips,places with high humidity to avoid,best time to visit destinations to beat the heat

गोवा

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है गोवा। गोवा के बीच भले ही किसी के दिल को भी छू सकते हैं लेकिन अगर आपको गर्मियां बिल्कुल भी पसंद नहीं हैं तो आपको यहां जाने से बचना चाहिए। गोवा में इस मौसम में गर्मी काफी ज्यादा पड़ती है। ऐसे में आप दिन के समय गोवा के बीच पर एंजॉय नहीं कर पाएंगे। तो बेहतर रहेगा कि आप इस मौसम में यहां जाने से बचें।

places to avoid during summer season,summer travel warnings,heatstroke risk destinations,worst places to visit in summer,high-temperature locations to avoid,uncomfortable summer vacation destinations,extreme heat travel advisories,summer safety travel tips,places with high humidity to avoid,best time to visit destinations to beat the heat

आगरा

वीकेंड ट्रिप के लिए लोग अक्सर आगरा घूमने का प्लान बनाते हैं। यहाँ पर मौजूद दुनिया के सातवें अजूबे को देखने के लिए दुनियाभर से लोग आते हैं। आगरा में घूमने के लिए और भी कई बेहतरीन जगहें हैं। लेकिन गर्मी में यहाँ घूमना आपके लिए सिरदर्द बन सकता है। दरअसल, गर्मियों के मौसम में आगरा का तापमान बहुत बढ़ जाता है। तेज धूप में संगमरमर से बना ताजमहल भी तपने लगता है और आप कहीं बाहर भी नहीं घूम सकते हैं। इसलिए यहाँ गर्मियों में जाने का प्लान ना ही बनाएं।

places to avoid during summer season,summer travel warnings,heatstroke risk destinations,worst places to visit in summer,high-temperature locations to avoid,uncomfortable summer vacation destinations,extreme heat travel advisories,summer safety travel tips,places with high humidity to avoid,best time to visit destinations to beat the heat

जैसलमेर

समर वेकेशन्स पर राजस्थान घूमने का प्लान बनाने वाले ज्यादातर लोग जैसलमेर जाना पसंद करते हैं। जैसलमेर की खूबसूरती से तो सभी लोग वाकिफ हैं। हालांकि गर्मी में जैसलमेर के लिए ट्रिप प्लान करना भारी पड़ सकता है। क्योंकि इस मौसम में यहां बहुत गर्मी पड़ती है। तेज गर्मी में जैसलमेर ट्रिप का मजा ले पाना मुश्किल है। किलों से लेकर रेगिस्तान तक आप जहां भी जाएंगे भीषण गर्मी से आपका सामना होगा।

places to avoid during summer season,summer travel warnings,heatstroke risk destinations,worst places to visit in summer,high-temperature locations to avoid,uncomfortable summer vacation destinations,extreme heat travel advisories,summer safety travel tips,places with high humidity to avoid,best time to visit destinations to beat the heat

चेन्नई

साउथ घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो चेन्नई की तरफ न जाएं। वैसे तो इस शहर में आपको घूमने के लिए काफी कुछ मिल जाएगा, लेकिन यहां बहुत गंदी गर्मी पड़ती है। समुद्र होने के कारण काफी उमस और चिपचिपाहट बढ़ जाती है। दोपहर के समय में तो यहां कमरे से निकलना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में चेन्नई की ट्रिप काफी मुश्किलभरी हो सकती है।

places to avoid during summer season,summer travel warnings,heatstroke risk destinations,worst places to visit in summer,high-temperature locations to avoid,uncomfortable summer vacation destinations,extreme heat travel advisories,summer safety travel tips,places with high humidity to avoid,best time to visit destinations to beat the heat

तमिलनाडु

दक्षिण भारत का तमिलनाडु एक फेमस डेस्टिनेशन है। यहां मौजूद ऊटी हिल स्टेशन, कोडाईकनाल हिल स्टेशन, प्रसिद्ध पर्यटन स्थल महाबलीपुरम और तमिलनाडु का मशहूर शहर मदुरई घूमने के लिए लोग पहुंचते रहते हैं। लेकिन कहा जाता है जून के महीने में यहां घूमने जाने से बचना चाहिए। क्योंकि इस समय यहां का तापमान बहुत अधिक रहता है और आप गर्मी से परेशान हो सकते हैं।

places to avoid during summer season,summer travel warnings,heatstroke risk destinations,worst places to visit in summer,high-temperature locations to avoid,uncomfortable summer vacation destinations,extreme heat travel advisories,summer safety travel tips,places with high humidity to avoid,best time to visit destinations to beat the heat

अमृतसर

अमृतसर भी दिल्ली के आसपास रहने वाले लोगों के लिए करीबी डेस्टिनेशन है। यहां का गुरुद्वारा देखने के लिए दूरदराज से लोग आते हैं। लेकिन गर्मियों में यहां घूमना आपके लिए बड़ी समस्या पैदा कर सकता है। यहां गर्मी बहुत होती है। ऐसे में न यहां घूमने का आप मजा ले पाएंगे और न ही यहां के खानपान का लुत्फ उठा पाएंगे।

places to avoid during summer season,summer travel warnings,heatstroke risk destinations,worst places to visit in summer,high-temperature locations to avoid,uncomfortable summer vacation destinations,extreme heat travel advisories,summer safety travel tips,places with high humidity to avoid,best time to visit destinations to beat the heat

जयपुर

राजस्थान का एक ऐसा शहर जहां घूमने के लिए सबसे अधिक सैलानी पहुंचते हैं। सर्दी के मौसम में जयपुर में देश से लेकर विदेश तक के सैलानी घूमने के लिए पहुंचते हैं। लेकिन अगर आप गर्मी की छुट्टियों में इस शहर में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको एक नहीं बल्कि कई मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। जी हां, गर्मी के मौसम में इस शहर का तापमान लगभग 40 डिग्री सेल्सियस से भी अधिक रहता है। ऐसे में इतनी भयानक गर्मी में बच्चों के साथ घूमने निकलना आपके लिए मुसीबत बन सकता है।

places to avoid during summer season,summer travel warnings,heatstroke risk destinations,worst places to visit in summer,high-temperature locations to avoid,uncomfortable summer vacation destinations,extreme heat travel advisories,summer safety travel tips,places with high humidity to avoid,best time to visit destinations to beat the heat

खजुराहो

खजुराहो भारत के मध्य प्रदेश में स्थित है। यह जगह अपने प्राचीन और मध्यकालीन मंदिरों के लिए विश्वविख्यात है। आर्ट लवर्स के लिए यह जगह काफी अच्छी है लेकिन जिन्हें धूप और गर्मी में घूमना पसंद नहीं है उन्हें यहां कोई मजा नहीं आएगा। यहां तापमान लगभग 40 से 45 डिग्री तक जाता है। ऐसे में इस जगह को स्किप करना ही आपके लिए फायदेमंद साबित होगा।

places to avoid during summer season,summer travel warnings,heatstroke risk destinations,worst places to visit in summer,high-temperature locations to avoid,uncomfortable summer vacation destinations,extreme heat travel advisories,summer safety travel tips,places with high humidity to avoid,best time to visit destinations to beat the heat

हरिद्वार-ऋषिकेश

इससे पहले की आप गर्मी में इन दो जगहों पर जाने का प्लान करें, हम आपको पहले ही चेता रहे हैं। उत्तराखंड की चार धाम यात्रा शुरू हो चुकी है; जिसके कारण हरिद्वार से ऋषिकेश और आगे की सड़कें बसों और कारों से बुरी तरह जाम हो जाती हैं। इसलिए अगर आप इन दिनों यहां जाने की योजना बना रहे हैं, तो अपने साथ खूब सारा धीरज और लंबे जाम में वक्त काटने के लिए सामान ज़रूर ले जाएं। धनोल्टी, कोटद्वार या रानीखेत जैसी जगहों पर घूमने जा सकती हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com