सर्दियों में बढ़ जाता हैं हार्ट अटैक का खतरा, जानें इसके कारण और कैसे रखें दिल का ख्याल

By: Neha Sat, 10 Dec 2022 2:02:47

सर्दियों में बढ़ जाता हैं हार्ट अटैक का खतरा, जानें इसके कारण और कैसे रखें दिल का ख्याल

सर्दियों का मौसम शुरू होते ही सभी अपनी सेहत को लेकर फिक्रमंद हो जाते हैं। ठंड में सर्दी, जुखाम, बुखार जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह मौसमी बदलाव आपके दिल को भी खतरा पहुंचा सकता हैं। जी हां, सर्दी के मौसम में हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है। सर्दी के मौसम में जब बाहर का मौसम ठंडा होता है तो बड़ी संख्या में लोग दिल के दौरे के शिकार हो जाते हैं। आजकल तो 20 से 40 साल की उम्र के लोगों के बीच भी हार्ट अटैक के मामले बहुत देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में आज इस कड़ी में हम आपको सर्दियों में ज्यादा हार्ट अटैक के कारण और किस तरह अपने दिल का ख्याल रखा जाए, इसकी जानकारी देने जा रहे हैं जो आपके बहुत काम आएगी। आइये जानते हैं इसके बारे में...

the risk of heart attack increases in winter know the reason and how to take care of heart,Health,healthy living

सर्दियों में ज्यादा हार्ट अटैक के कारण

उच्च रक्तचाप

ठंड के मौसम में शारीरिक कार्यप्रणाली पर प्रभाव पड़ सकता है, जैसे सिम्पैथिक नर्वस सिस्टम सक्रिय हो सकता है और कैटीकोलामाइन हॉर्मेन का स्राव हो सकता है। इसकी वजह से हृदय गति के बढ़ने के साथ रक्तचाप उच्च हो सकता है और रक्त वाहिकाओं की प्रतिक्रिया कम हो सकती है। इससे हृदय को अतिरिक्त काम करना पड़ सकता है। इस कारण हार्ट फेलियर मरीजों को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ सकता है।

the risk of heart attack increases in winter know the reason and how to take care of heart,Health,healthy living

कम पसीना निकलना

कम तापमान की वजह से पसीना निकलना कम हो जाता है। इसके परिणामस्वरूप शरीर अतिरिक्त पानी को नहीं निकाल पाता है और इसकी वजह से फेफड़ों में पानी जमा हो सकता है, इससे हार्ट फेलियर मरीजों में हृदय की कार्यप्रणाली पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है।

the risk of heart attack increases in winter know the reason and how to take care of heart,Health,healthy living

खून का जमना

सर्दी के मौसम में हमारे खून की नसें सिकुड़ने की वजह से दबाव बढ़ जाता है और ब्लड प्रेशर भी बढ़ने लगता है। बीपी बढ़ते ही हार्ट अटैक के मामले सामने आने लगते हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक, सर्दी में लोगों के शरीर में खून के थक्के बनने लगते हैं जिसकी वजह से हार्ट अटैक आने की संभावना भी बढ़ जाती है।

the risk of heart attack increases in winter know the reason and how to take care of heart,Health,healthy living

सुबह-सुबह हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा

ठंड के मौसम में लोगों को हार्ट अटैक ज्यादातर मामलों में सुबह के वक्त आता है। सर्दी में सुबह तापमान गिरने से शरीर का तापमान भी कम हो जाता है। इस वजह से शरीर का तापमान बराबर करते हुए ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है जो कि हार्ट अटैक का कारण बन जाता है।

the risk of heart attack increases in winter know the reason and how to take care of heart,Health,healthy living

सर्दियों में इस तरह रखें दिल का ख्याल

नियमित योगाभ्यास करें

योग हमारे संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी होता है। हृदय संबंधी रोगों के जोखिम को कम करने में योग काफी कारगर उपाय है। हार्वर्ड मेडिकल में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार योग करने से आपको ब्लड प्रेशर को नियंत्रित ऱखने में मदद मिलती है। साथ ही योग से हृदय की आर्टरी में रक्त के प्रवाह को सुचारू बनाने में मदद मिलती है। इसके अलावा योग से अवसाद और चिंता जैसे मानसिक विकारों से राहत पाने में भी मदद मिलती है। नतीजा, इससे हार्ट रेट सामान्य रहती है।

the risk of heart attack increases in winter know the reason and how to take care of heart,Health,healthy living

ठंड से करें बचाव

जो लोग दिल के मरीज हैं या बुजुर्ग हैं, उन्हें सर्दी से बचकर रहना चाहिए। ठंड के मौसम में खुद को गर्म रखने के लिए सही कपड़ों का चयन करना आवश्यक है। इसके साथ ही गर्म चीजों का सेवन करना चाहिए।

the risk of heart attack increases in winter know the reason and how to take care of heart,Health,healthy living

कोहरे से बचें

कई लोगों का मानना है कि मॉर्निंग वॉक उन्हें सेहतमंद रखती है। लेकिन सर्दियों में कोहरा छाया रहता है, जो सांस के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। ऐसे में खासकर बुजुर्गों को सूरज निकलने के बाद ही वॉक पर जाना चाहिए।

the risk of heart attack increases in winter know the reason and how to take care of heart,Health,healthy living

ड्राय फ्रूट्स और नट्स का करें सेवन

बीएमजे ओपन जर्नल के एक अध्ययन के अनुसार ड्राय फ्रूट्स और नट्स हृदय संबधी रोगों के जोखिम को कम करने में मदद करते हैं। यह न सिर्फ आपके रक्त में वसा को संतुलित बनाए रखने में मदद करते हैं, बल्कि हानिकारक कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने में भी मदद मिलती है। ड्राय फ्रूट्स और नट्स में मैग्नीशियम, विटामिन-ई, फाइबर और पोटेशियम जैसे पोषक तत्वों की भरपूर मात्रा होती है। जो कि आपके दिल के स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद माने जाते हैं।

the risk of heart attack increases in winter know the reason and how to take care of heart,Health,healthy living

वसा वाला भोजन न करें

सर्दी के मौसम में पानी कम पिया जाता है। जिसके कारण पाचन ठीक नहीं रहता है। ऐसे में आसानी से पचने वाला भोजन ही करें। वसायुक्त भोजन करने से रक्तवाहिनियां सिकुड़ जाती है, जिसके कारण रक्तसंचार ठीक प्रकार से नहीं हो पाता और हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है।

the risk of heart attack increases in winter know the reason and how to take care of heart,Health,healthy living

अल्कोहल और धूम्रपान से परहेज करें

शराब और धूम्रपान के कारण आपका ब्लड प्रेशर अनियंत्रित हो सकता है। जिससे कि यह आपके हृदय स्वास्थ्य के लिए एक गंभीर जोखिम कारक साबित हो सकता है। साथ ही अल्कोहल का अधिक मात्रा में सेवन करने से आपका वजन बढ़ता है। जो कि हृदय संबंधी समस्याओं का प्रमुख जोखिम कारक है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com