सर्दियों में तिल है सेहत के लिए लाभकारी, डिप्रेशन और जोड़ों के दर्द को करें दूर

By: Karishma-H Tue, 13 Dec 2022 9:53:14

सर्दियों में तिल है सेहत के लिए लाभकारी, डिप्रेशन और जोड़ों के दर्द को करें दूर

सर्दियों में हर घर में तिल का प्रयोग तरह-तरह के व्यंजन बनाने के रूप में किया जाता है। कई लोग सर्दियों में तिल के साथ गुड़ मिला कर लड्डू बना कर खाते है तो कई लोग तिल के तेल का प्रयोग खाना बनाने के लिए करते है। लेकिन क्या आप जानते जानते है तिल जितना खाने में स्वादिष्ट होता है उतना ही यह हमारी सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है। वैसे तो तिल दो प्रकार के होते है एक तो काला तिल और दूसरा सफ़ेद तिल। ये दोनों तिल ही हमारे स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होते है। तिल में आयरन, प्रोटीन, विटामिन, ओमेगा-6, फास्फोरस और मैग्नीशियम होता है। सर्दियों में तिल का सेवन करने से हमारे शरीर को गर्मी मिलती है। आज हम आपको बताएंगे कि सर्दियों में तिल को खाने से क्या-क्या फायदे मिलते है।

sesame is beneficial for health in winter remove depression and joint pain,Health,healthy living

ब्लड प्रेशर को करें कंट्रोल

जिन लोगों को हाई ब्लड प्रेशर की समस्या रहती है उन मरीजों को तिल का सेवन करना चाहिए। वह उनके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। दरअसल तिल में मैग्नीशियम भरपूर मात्रा में होता है, जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करता है। जिन लोगों को ब्लड प्रेशर है रहता है, उन्हें सर्दियों में तिल का सेवन करना चाहिए। क्योंकि डॉक्टर भी हाई बीपी मरीज को तिल का सेवन करने की सलाह देते है।

sesame is beneficial for health in winter remove depression and joint pain,Health,healthy living

हड्डियां बनाए मजबूत

सर्दियों में लोगों को जोड़ो और कमर में दर्द की समस्या रहती है ऐसे में तिल का सेवन करने से उन्हें इस दर्द से छुटकारा मिल सकता है। जिन लोगों को गठिया के समस्या भी है उन्हें भी सर्दियों में तिल को अपने आहार में शामिल करना चाहिए, ताकि उनकी तकलीफ कम हो सके।तिल में कैल्शियम और फास्फोरस जैसे पोषक तत्व मौजूद होते है, जो हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करते है। सर्दियों में तिल का सेवन करने से जोड़ो के दर्द और सूजन में भी फायदा मिलता है।

sesame is beneficial for health in winter remove depression and joint pain,Health,healthy living

कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मददगार

तिल का सेवन हमारे दिल के स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसमें आयरन, मैग्नीशियम, सेलेनियम और ज़िंक जैसे पोषक तत्व मौजूद होते है, जो दिल को स्वस्थ रखने में मदद करते है। सर्दियों में तिल का सेवन करने से दिल की सेहत दुरुस्त रहती है। तिल का सेवन करने से कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने में भी मदद मिलती है। क्योंकि तिल में सेसमीन और सेसमोलिन नामक तत्व मौजूद होते है जो कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करते है। यहीं नहीं तिल का सेवन करने से दिल की मांसपेशियां मजबूत होती है और दिल से जुडी बीमारियों का खतरा कम होता है।

sesame is beneficial for health in winter remove depression and joint pain,Health,healthy living

चेहरे और बालों के लिए भी लाभकारी

सर्दियों में बालों को झड़ना और असमय पकना आम है, लेकिन अगर आप अपने आहार में तिल को शामिल करते है तो आप इस समस्या से निजात पा सकते है। इसके अलावा तिल के प्रयोग से चेहरे पर भी निखार ला सकते है। तिल का पेस्ट बना कर चेहरे पर लगाने से चेहरे पर ग्लो आता है साथ ही तिल के तेल से त्वचा की मालिश करने से त्वचा भी कांतिमय हो जाती है।

sesame is beneficial for health in winter remove depression and joint pain,Health,healthy living

दिमाग को बनाए मजबूत

सर्दियों में तिल का सेवन हमारे मस्तिष्क के स्वास्थ्य के लिए भी बहुत फायदेमंद माना जाता है। यहीं नहीं तिल के सेवन से मानसिक दुर्बलता भी दूर होती है। तिल में प्रोटीन, मिनरल्स, कैल्शियम, मैग्नीशियम, आयरन और कॉपर जैसे कई गुणकारी तत्व पाए जाते है जो दिमाग की ताकत बढ़ाते है। सर्दियों में रोजाना तिल का सेवन करने से याददाश्त कमजोर नहीं होती साथ ही डिप्रेशन और माइग्रेन जैसी समस्या से भी छुटकारा मिलता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com