स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है शाकाहारी भोजन, सेहत रहती दुरुस्त, ताकत भी नहीं होती कम

By: Geeta Wed, 02 Aug 2023 09:51:56

स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है शाकाहारी भोजन, सेहत रहती दुरुस्त, ताकत भी नहीं होती कम

भारत में ज्यादातर लोग शाकाहारी भोजन खाना पसंद करते हैं। बीमार होने पर अक्सर डॉक्टर फल और सब्जियां खाने की सलाह देते हैं। यानि शरीर को ठीक करने में वेजिटेरियन खाना फायदा करता है। शाकाहारी खाने में भरपूर पोषक तत्व पाए जाते हैं। फल, सब्जियाँ, दालें और अनाज विटामिन और मिनरल्स का भंडार हैं। हालांकि दुनिया में सिर्फ 10% आबादी ही शाकाहारी है, जिसमें से सबसे ज्यादा संख्या भारत में है।

क्या वेजिटेरियन डाइट हेल्थ के लिए सही है?

वेजीटेरिन डाइट में फल, सब्जियां, डेयरी प्रोडक्ट्स और मिलेट्स जैसी चीजें शामिल हैं। लेकिन पिछले काफी समय से लोगों के बीच एक अनसुलझा सवाल है कि क्या वेजिटेरियन डाइट हेल्थ के लिए सही है। शोध अध्ययनों में हर तरह की डाइट पर अलग-अलग निष्कर्ष निकाले गए हैं। जबकि कुछ अध्ययन इस बात का पता लगा रहे हैं कि शाकाहारी खाने से लोगों में कौन-कौन सी कमियां हो सकती हैं। कुछ लोगों का कहना है कि इससे दिल की बीमारियों से बचा जा सकता है। मौजूदा भागदौड़ भरी जिंदगी में सही खान-पान होना बेहद जरूरी है। संतुलित और पौष्टिक डाइट की कमी के कारण शरीर का विकास रुक जाता है। शरीर कमजोर होता जाता है और तरह-तरह की बीमारियों का सामना करता है। इसलिए सही तरीके का डाइट प्लान होना बेहद जरूरी है। जो लोग वेजिटेरियन डाइट खाते हैं उनमें विटामिन बी12, विटामिन डी, ओमेगा फैटी एसिड, कैल्शियम, आयरन और जिंक की कमी हो सकती है। लेकिन इन पोषक तत्वों को पूरा करने के लिए तमाम तरह के सप्लीमेंट्स भी हैं। हालांकि, ऐसे किसी भी तरह के सप्लीमेंट लेने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

हावर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, नॉन वेज डाइट के मुकाबले वेजिटेरियन डाइट खाने वाले लोगों में बैड कोलेस्ट्रॉल का खतरा कम होता है। इसके अलावा ब्लड प्रेशर बढ़ने का रिस्क भी कम होता है।

वेजिटेरियन में आमतौर पर प्लांट फूड का सेवन करना चाहिए। लेकिन इसमें हमें यह देखना होगा कि किस वेजिटेरियन फूड में कार्बोहाइड्रेट और वसा कम है और प्रोटीन ज्यादा है।

benefits of vegetarian food,health benefits of a vegetarian diet,advantages of a vegetarian lifestyle,reasons to choose vegetarian food,pros of eating vegetarian,vegetarian diet benefits,plant-based diet advantages,vegetarianism and health benefits,benefits of going meatless,vegetarian nutrition benefits

नॉन-स्टार्ची वेजिटेबल

नॉन स्टार्ची वेजिटेबल में ब्रोकोली, शिमला मिर्च, फूलगोभी, तोरी, मशरूम, टमाटर, बैंगन, गाजर, अजवाइन का साग, ककड़ी आदि शामिल है। इन फूड में वसा और कार्बोहाइड्रैट बहुत कम होता है, इसलिए यह मोटापा का कम करता है।

benefits of vegetarian food,health benefits of a vegetarian diet,advantages of a vegetarian lifestyle,reasons to choose vegetarian food,pros of eating vegetarian,vegetarian diet benefits,plant-based diet advantages,vegetarianism and health benefits,benefits of going meatless,vegetarian nutrition benefits

स्टार्ची वेजिटेबल

मटर, आलू, मक्का, और विंटर स्क्वैश स्टार्ची वेजिटेबल के उदाहरण हैं। यदि आप मोटापा को कम करना चाहते हैं तो इन फूड का सेवन करें।

benefits of vegetarian food,health benefits of a vegetarian diet,advantages of a vegetarian lifestyle,reasons to choose vegetarian food,pros of eating vegetarian,vegetarian diet benefits,plant-based diet advantages,vegetarianism and health benefits,benefits of going meatless,vegetarian nutrition benefits

फल

फलों में आप बैरीज, जामुन, संतरे, सेब, केले, अंगूर, साइट्रस, कीवी, आम आदि को शामिल कर सकते हैं।

benefits of vegetarian food,health benefits of a vegetarian diet,advantages of a vegetarian lifestyle,reasons to choose vegetarian food,pros of eating vegetarian,vegetarian diet benefits,plant-based diet advantages,vegetarianism and health benefits,benefits of going meatless,vegetarian nutrition benefits

बीन्स और फलियां

बींस और फलीदार सब्जियों में अत्यधिक मात्रा में प्रोटीन होता है जबकि फैट और कार्बोहाइड्रेट बहुत कम होता है। इसलिए ये सब्जियां वजन पर लगाम लगाती है। इसमें मसूर की दाल, काली बीन्स, पिंटो बीन्स और किडनी बीन्स जैसी सब्जियां शामिल हैं।

benefits of vegetarian food,health benefits of a vegetarian diet,advantages of a vegetarian lifestyle,reasons to choose vegetarian food,pros of eating vegetarian,vegetarian diet benefits,plant-based diet advantages,vegetarianism and health benefits,benefits of going meatless,vegetarian nutrition benefits

नट्स और सीड्स

नट्स और सीड्स न सिर्फ मोटापा बल्कि अन्य कई बीमारियों से बचाता है। इसमें बादाम, अखरोट, पिस्ता, काजू, सूरजमुखी के बीज, चिया के बीज, नट बटर आदि को शामिल कर सकते हैं।

benefits of vegetarian food,health benefits of a vegetarian diet,advantages of a vegetarian lifestyle,reasons to choose vegetarian food,pros of eating vegetarian,vegetarian diet benefits,plant-based diet advantages,vegetarianism and health benefits,benefits of going meatless,vegetarian nutrition benefits

लीन प्रोटीन

बीन्स, फलियां, मेवे, बीज, नट बटर, अंडे, ग्रीक योगर्ट, दूध, और सोया उत्पाद जैसे टोफू, टेम्पेह, और एडामेम में अत्यधिक मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है। इससे मोटापा समेत कई बीमारियों पर लगाम लगाया जाता है।

हेल्दी फैट

एवोकैडो, जैतून का तेल, नारियल, नट, बीज, नट बटर, पनीर हेल्दी फैट के उदाहरण है।

पानी और अन्य हेल्दी पेय पदार्थ


वजन कम करने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीना चाहिए। इसके अलावा फ्रूट इंफ्यूज्ड वाटर और सादा कॉफी और चाय भी वजन कम करने में कारगर है।

benefits of vegetarian food,health benefits of a vegetarian diet,advantages of a vegetarian lifestyle,reasons to choose vegetarian food,pros of eating vegetarian,vegetarian diet benefits,plant-based diet advantages,vegetarianism and health benefits,benefits of going meatless,vegetarian nutrition benefits

साबुत अनाज

क्विनोआ, ब्राउन राइस, फारो, बाजरा, जौ और बुलगुर गेहूं साबुत अनाज के उदाहरण हैं।

क्यों फायदेमंद है शाकाहारी भोजन

शाकाहारी भोजन न सिर्फ स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है बल्कि पर्यावरण के लिए भी अच्छा है। शाकाहारी खाने में सब्जियों, बीज, फलियां, फल, नट्स और अनाज शामिल होते हैं। इसमें पशु उत्पाद जैसे अंडा, डेयरी और शहद भी शामिल हैं। इस दिन लोगों को पर्यावरण को सुरक्षित रखने, पशु कल्याण और जानवरों को बचाने पर जोर दिया जाता है। लोगों को शाकाहारी भोजन के फायदों के बारे में बताया जाता है।

—वेजिटेरियन डाइट हाई फाइबर डाइट होती है, जिससे आपकी गट हेल्थ अच्छी रहती है। इससे पेट से जुड़ी समस्याएं जैसे कब्ज, पेट दर्द, और भारीपन दूर होता है।

—शाकाहारी खाना न सिर्फ शरीर को स्वस्थ रखता है बल्कि इससे आपकी उम्र भी बढ़ती है और शरीर बीमारियों से दूर रहता है।

—वजन घटाने, कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल रखने, डायबिटीज और हार्ट के खतरे को कम करने के लिए भी वेजिटेरियन डाइट लेने की सलाह दी जाती है।

—बालों को मजबूत बनाने और स्किन को हेल्दी और चमकदार बनाने के लिए भी वेजिटेरियन डाइट अच्छी मानी जाती है।

—शाकाहारी खाने से शरीर को जरूरी विटामिन और मिनरल्स आसानी से मिल जाते हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com