मीठे के अलावा इन आदतों का भी त्याग करें डायबिटीज मरीज, बनी रहेगी सेहत

By: Neha Thu, 08 Dec 2022 3:35:01

मीठे के अलावा इन आदतों का भी त्याग करें डायबिटीज मरीज, बनी रहेगी सेहत

दुनियाभर के लोगों को डायबिटीज की बीमारी अपना शिकार बना रही है। भारत में तो इसके मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा हैं। इसका एक बहुत बड़ा कारण खराब लाइफस्टाइल है। चिंता की बात यह है कि इसका कोई स्थायी इलाज नहीं है। डायबिटीज को सिर्फ बेहतर डाइट और एक्सरसाइज के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है। डायबिटीज के मरीज मीठे से परहेज करते हैं ताकि शुगर लेवल ना बढ़े। लेकिन आपकी लाइफस्टाइल से जुड़ी कुछ अन्य आदतें भी हैं जो डायबिटीज मरीजों के लिए खतरा बन सकती हैं। इसके कई गंभीर और जानलेवा लक्षण प्रकट हो सकते हैं। आज से ही लाइफस्टाइल की इन आदतों को पहचान लें और इन्हें छोड़ दें।

apart from sweet,diabetic patients should also give up these habits,health will remain,Health,healthy living

नाश्ता स्किप करना

सुबह का नाश्ता दिन का सबसे जरूरी मील होता है। इसे स्किप नहीं करना चाहिए। नाश्ता स्किप करने के कारण ब्लड शुगर लेवल बढ़ जाता है। रात को 6 से 7 घंटे बाद कुछ न खाने की आदत ब्लड शुगर लेवल को तेजी से बढ़ा सकती है। ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए इस बात का ध्यान रखें।

apart from sweet,diabetic patients should also give up these habits,health will remain,Health,healthy living

नींद पूरी न करना

इस बात से हम सभी वाकिफ हैं कि एक हेल्दी एडल्ट को दिनभर में कम से कम 7 से 8 घंटे की नींद जरूर लेनी चाहिए, ऐसा न करने पर कई स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं, डायबिटीज भी उन में से एक है। कम नींद लेने से भूख को कंट्रोल और ब्लड ग्लूकोज को मेंटेन करने वाले हार्मोन का असर कम हो जाता है, इससे सबसे पहले मोटापा बढ़ेगा और डायबिटीज का खतरा पैदा हो जाएगा।

apart from sweet,diabetic patients should also give up these habits,health will remain,Health,healthy living

कॉफी का सेवन

बहुत से लोग सुबह उठकर पहले कॉफी पीना पसंद करते हैं। सवाल यह है कि क्या डायबिटीज के मरीजों के लिए कॉफी सही है? CDC का मानना है कि बिल्कुल नहीं। संस्था का मानना है कि कॉफी में मौजूद कैफीन कुछ लोगों में ब्लड शुगर बढ़ा सकता है।

apart from sweet,diabetic patients should also give up these habits,health will remain,Health,healthy living

डिहाइड्रेशन

डिहाइड्रेशन के कारण भी ब्लड शुगर लेवल असामान्य हो जाता है। इसलिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीना बहुत ही जरूरी है। ये ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करता है। डिहाइड्रेशन की वजह से किडनी और लिवर संबंधित समस्याएं भी बढ़ सकती हैं। इसलिए डायबिटीज के खतरे से खुद को बचा कर रखें।

apart from sweet,diabetic patients should also give up these habits,health will remain,Health,healthy living

डिनर के बाद खाने की आदत

डायबिटीज होने या न होने के पिछे हमारी रात में खाने-पीने की आदत काफी हद तक जिम्मेदार है। सबसे पहले हमें डिनर में हेल्दी डाइट खाना चाहिए और फिर इसके बाद अगर रात में कुछ न कुछ खाने की आदत है तो इसे आज ही छोड़ दें। ज्यादातर हेल्थ एक्सपर्ट का मानना है डाइट पैटर्न ब्लड शुगर स्पाइक्स कर सकते है। ऐसे में इंसुलिन का सिक्रीशन भी रुक जाता है। अगर आपको देर रात हंगर क्रेविंग हो रही है तो अनहेल्दी चिप्स या स्नैक्स खाने के बजाए ड्राई फ्रूट्स का सेवन करें। मीठी चीजों से पूरी तरह परहेज करें।

apart from sweet,diabetic patients should also give up these habits,health will remain,Health,healthy living

एक साथ लंबे समय तक बैठे रहना

लंबे समय तक बैठ कर काम करने से भी अक्सर डायबिटीज की समस्या उत्पन्न हो जाती है। लंबे समय तक कंप्यूटर में बैठना, सोफे पर बैठक काम करना आपके जोखिम को बढ़ा देता है। कई शोध में यह सामने आया है कि 30 मिनट से ज्यादा देर तक बैठकर काम करने से शरीर में कई तरह की दिक्कते आ जाती है जिसमें टाइप 2 का डायबिटीज भी शामिल है। अगर आप ऐसा कोई काम करते हैं तो आपको बीच बीच में ब्रेक लेते रहना चाहिए।

apart from sweet,diabetic patients should also give up these habits,health will remain,Health,healthy living

धूम्रपान और शराब का सेवन

अगर आप ऐसे लोगों में शामिल हैं जो धूम्रपान करते हैं तो आपको डायबिटीज का खतरा अन्य लोगों की तुलना में कहीं अधिक है। रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) के अनुसार, धूम्रपान करने वालों में धूम्रपान न करने वालों की तुलना में मधुमेह विकसित होने की संभावना 30 से 40 प्रतिशत अधिक होती है। धूम्रपान और शराब का सेवन डायबिटीज के अलावा हृदय रोग और हाई कोलेस्ट्रॉल जैसी बीमारियों को भी जन्म देता है। धूम्रपान मानव की ब्लड कोशिकाओं पर असर डालता है और साथ ही यह धमनियों को भी संकुचित कर देता है जिससे हॉर्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com