डायबिटीज रोगियों के लिए किसी अमृत से कम नहीं है ये 7 चीजें, शुगर लेवल को करती हैं नियंत्रित

By: Priyanka Maheshwari Fri, 21 Apr 2023 3:40:11

डायबिटीज रोगियों के लिए किसी अमृत से कम नहीं है ये 7 चीजें, शुगर लेवल को करती हैं नियंत्रित

दुनियाभर में डायबिटीज नामक बीमारी अब बेहद आम हो चली हैं जिसके रोगियों की तादाद हर दिन बढ़ती ही चली जा रही हैं। इस बीमारी में शरीर में शुगर लेवल बढ़ते ही दिक्कत होने लग जाती हैं। इसलिए जरूरी हैं कि शरीर का शुगर लेवल नियंत्रित रहे। सबसे जरूरी हैं कि सही खानपान हो। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जो डायबिटीज रोगियों के लिए किसी अमृत से कम नहीं है क्योंकि इनके सेवन से शरीर में शुगर लेवल को कम करते हुए नियंत्रित रखने का काम करेंगे। तो आइये जानते हैं इन आहार के बारे में...

foods for diabetic patients,healthy diet for diabetics,diabetes-friendly foods,foods to control blood sugar,low glycemic index foods,foods to manage diabetes,balanced diet for diabetics,nutritious foods for diabetics,foods to avoid for diabetics,high fiber foods for diabetics

मेथी के दाने

शुगर नियंत्रित करने के लिए और मधुमेह को ठीक करने के लिए मेथी के दानो का प्रयोग बहुत लाभकारी होता है। प्रयोग के लिए रातभर दो चम्मच मेथी दानों को पानी में भिगो दें। अगली सुबह खाली पेट बीजों को चबा चबा कर खाएं और पानी पियें। कुछ ही दिनों में लाभ दिखने लगेगा।

foods for diabetic patients,healthy diet for diabetics,diabetes-friendly foods,foods to control blood sugar,low glycemic index foods,foods to manage diabetes,balanced diet for diabetics,nutritious foods for diabetics,foods to avoid for diabetics,high fiber foods for diabetics

दालचीनी

दालचीनी को आयुर्वेद में बहुत लाभकारी माना जाता है। इसकी मदद से कई बिमारियों और समस्याओं को ठीक किया जा सकता है। मधुमेह में भी इसका प्रयोग करना बहुत लाभकारी होता है। प्रयोग के लिए एक कप हलके गर्म पानी में एक चम्मच दालचीनी पाउडर को डालकर रोजाना सेवन करें। इसके अलावा एक कप पानी में दालचीनी की 2 से 4 लटें डालकर उबाल लें। ठंडा हो जाने के बाद इसका सेवन करें।

foods for diabetic patients,healthy diet for diabetics,diabetes-friendly foods,foods to control blood sugar,low glycemic index foods,foods to manage diabetes,balanced diet for diabetics,nutritious foods for diabetics,foods to avoid for diabetics,high fiber foods for diabetics

जामुन

जी हां, स्वाद में खट्टा जामुन भी ब्लड में शुगर के लेवल को कम करने में मदद करता है। इसकी मदद से स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याओं से भी निजात पाई जा सकती है। जामुन के पत्ते से लेकर उसका बीज और उसके बेर सभी शुगर के इलाज के लिए बहुत लाभकारी होते है। प्रभावी इलाज के लिए जामुन के सूखे बीजों को पीस कर पानी के साथ दिन में 2 बार सेवन करें। फायदा होगा।

foods for diabetic patients,healthy diet for diabetics,diabetes-friendly foods,foods to control blood sugar,low glycemic index foods,foods to manage diabetes,balanced diet for diabetics,nutritious foods for diabetics,foods to avoid for diabetics,high fiber foods for diabetics

आम के पत्ते

जहां एक तरफ आम आपकी समस्या को बढ़ा सकता है वहीं दूसरी तरफ इसके पत्ते आपकी समस्या को दूर करने में मदद करते है। जी हां, शुगर कम करने के लिए ये एक आयुर्वेदिक इलाज है। इसके प्रयोग के लिए 10 से 12 आम के पत्तों को रातभर 1 ग्लास पाने में भिगो कर रख दें, अब रोजाना सुबह खाली पेट इस पानी का सेवन करें। इसके अलावा आम के पत्तो को छाया में सुखाकर पीस लें और रोजाना आधा चम्मच पाउडर दिन में 2 बार लें। लाभ मिलेगा।

foods for diabetic patients,healthy diet for diabetics,diabetes-friendly foods,foods to control blood sugar,low glycemic index foods,foods to manage diabetes,balanced diet for diabetics,nutritious foods for diabetics,foods to avoid for diabetics,high fiber foods for diabetics

एलोवेरा
शुगर कंट्रोल करने के लिए एलोवेरा भी काफी लाभकारी माना जाता है। इसका सेवन करने से कुछ ही समय में शुगर नियंत्रित होने लगता है। इसके लिए रात भर 1 ग्लास पाने में एलोवेरा के पत्तों को भीगने के लिए रख दें। अगली सुबह खाली पेट इस पानी का सेवन करें। आप चाहे तो एलोवेरा के पत्तों को छीलकर उसके रस का सेवन भी कर सकते है।

foods for diabetic patients,healthy diet for diabetics,diabetes-friendly foods,foods to control blood sugar,low glycemic index foods,foods to manage diabetes,balanced diet for diabetics,nutritious foods for diabetics,foods to avoid for diabetics,high fiber foods for diabetics

करेला

शायद आप नहीं जानते लेकिन स्वाद में कड़वा करेला भी मधुमेह की समस्या को ठीक करने में आपकी मदद कर सकता है। जी हां, करेला ब्लड में शुगर के प्रभाव को नियंत्रित करके उसे कंट्रोल करने में मदद करता है। चाहे आप इसका सेवन करें या उसके जूस का दोनों ही तरह से ये आपके स्वास्थ्य को लाभ देता है। इसके लिए रोजाना सुबह 2 से 3 करेलों के बीज निकलकर उसका जूस निकल लें। अब उस जूस का सेवन करें। साथ ही अपने खान पान में भी करेले को सम्मिलित करें।

foods for diabetic patients,healthy diet for diabetics,diabetes-friendly foods,foods to control blood sugar,low glycemic index foods,foods to manage diabetes,balanced diet for diabetics,nutritious foods for diabetics,foods to avoid for diabetics,high fiber foods for diabetics

आंवला

आंवला भी डायबिटीज की समस्या के लिए रामबाण के रूप में कार्य करता है। प्रयोग के लिए 2 से 43 आंवलों के बीज निकलकर उन्हें पीसकर पेस्ट बना लें। अब किसी सफ़ेद कपडे इस पेस्ट को डालकर इसका रस निचोड़ लें। एक कप पानी मिलाकर रोजाना खली पेट इसका सेवन करें। आप चाहे तो करेले के रस में 1 से 2 चम्मच आंवले के रस को भी मिलाकर पी सकते है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com