ग्लैमरस लुक में दिखी उर्वशी रौतेला, गुलाबी ड्रेस ने फीका किया आकर्षण
By: Ankur Thu, 22 Apr 2021 12:08:27
उर्वशी रौतेला को अपनी खूबसूरती और अदाओं के लिए जाना जाता हैं जो कि सोशल मीडिया पर अपने लुक को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। हाल ही में उर्वशी रौतेला गुलाबी रंग की ड्रेस में समुंदर किनारे खड़ी नजर आईं। जिसमें उनका लुक तो ग्लैमरस रहा लेकिन वह आकर्षण नहीं बना पाया जो उनके दूसरे लुक में आता हैं। उर्वशी रौतेला ने अपने गाने की शूटिंग के लिए यह ड्रेस पहन रखी है। जिसकी स्केवअर डीप नेकलाइन और बिशप स्लीव वाली डिजाइन बनी है। वहीं इस ड्रेस की छोटी लेंथ इसे ग्लैमरस तो बना रही है। लेकिन पूरा लुक कमाल नहीं दिखा पा रहा है।
उर्वशी ने इस ड्रेस में कई सारे तस्वीरें साझा की हैं। जिसमे कॉर्सेट स्टाइल मिस रौतेला को स्लिम दिखाने के लिए काफी दिख रही है। वहीं इसकी काफी छोटी लेंथ इसे ग्लैमरस बना रही है। लेकिन इस ड्रेस का ओवरऑल लुक पूरी तरह से इंप्रेस करने में फेल हो गया है। हालांकि सैटिन फैब्रिक से बनीं इस ड्रेस का कलर बेहद खूबसूरत और आकर्षक है। जो उनकी सुंदरता में चार चांद लगा रहा है।
वहीं बात करें मेकअप की तो उर्वशी ने इस ड्रेस के साथ पिंक लिपस्टिक और ग्लॉसी बेस मेकअप का चुनाव किया है। वहीं हमेशा की तरह मस्कारा क्लैड आईज और मेसी हाई पोनीटेल खूबसूरत दिख रही है। जबकि उर्वशी ने इस ड्रेस के साथ गले में सिल्वर कलर का नेकपीस भी पहन रखा है।
ये भी पढ़े :
# रेड कलर की साड़ी में माधुरी दीक्षित का लुक बरपा रहा कहर, आंखों में समां जाएगी खूबसूरती
# स्किन टोन के अनुसार करें सही लिपशेड का चुनाव, खूबसूरती में आएगा निखार
# गर्मियों में काफी फैशनेबल हैं अदिति राव हैदरी का यह कूल लुक
# रिप्ड जींस और ट्यूब टॉप में दिखा रुबीना दिलैक का दिलकश अंदाज
# दिलों पर राज करने वाली तमन्ना भाटिया लगा रही कंफर्ट के साथ ग्लैमर का तड़का