दिलों पर राज करने वाली तमन्ना भाटिया लगा रही कंफर्ट के साथ ग्लैमर का तड़का
By: Ankur Mundra Thu, 08 Apr 2021 3:43:19
दक्षिण भारतीय फिल्मों की मशहूर अदाकार तमन्ना भाटिया बॉलीवुड में भी अपनी अदाकारी दिखा चुकी हैं। पूरे भारत में उनके काम और लुक के कई लोग दीवाने हैं। अपने फैशन सेंस और स्टाइल तमन्ना अक्सर सुर्ख़ियों में रहती हैं और प्रशंसकों के दिलों पर राज करती हैं। अपने बोल्ड लुक से तो तमन्ना सभी का आकर्षण अपनी ओर खींचती ही हैं। बल्कि इसबार वो अपने कंफर्ट के साथ ग्लैमर का तड़का लगाती हुई दिखी।
इस बार भी जब वो एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं तो उनकी सेक्सी कमरिया ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा। एयरपोर्ट पर तमन्ना ब्लू रिप्ड डेनिम जींस के साथ सफेद शर्ट में नजर आईं। जिसे स्टाइलिश लुक देने के लिए तमन्ना ने नॉट लगा रखा थी। जिसमे उनकी कर्वी फिगर भी फ्लांट हो रही थी।
वहीं तमन्ना ने इस सिंपल और ग्लैमरस लुक के साथ आंखों पर मेकअप कर रखा था। जबकि सेफ्टी के लिए ब्लैक कलर का मास्क लगा रखा था। तमन्ना हर बार अपनी उपस्थिति से सुर्खियां बटोरती हैं। पिछले दिनों भी हॉट शार्ट में उनका लुक वायरल हो रहा था। शूटिंग के सिलसिले में तमन्ना जब कैमरे में कैद हुईं तो नॉट वाली शर्ट के साथ वो रिब्स तो फ्लांट करते दिखीं हीं साथ ही उनकी रैप स्टाइल शार्ट्स भी बेहद खास नजर आई।
ये भी पढ़े :
# गर्मियों के लिए बेहतरीन हैं श्रद्धा कपूर का यह एयरपोर्ट लुक, स्टाइलिश और आरामदायक भी
# बैकलेस ब्लाउज के बाद अब सिंड्रेला लुक से सुर्खियों में आई सारा अली खान
# पिंक पोल्का डॉट बिकिनी में हिना खान ढा रही अपनी खूबसूरती का कहर
# फैंस को मदहोश कर रहा रश्मि देसाई का डीप वी नेकलाइन आउटफिट
# स्टार किड शनाया कपूर का यह हॉट बिकिनी लुक कर देगा आपको पानी-पानी