श्वेता तिवारी के इस बोल्ड लुक को देख छूटे सभी के पसीने, अदाओं से कर रही सभी को क्लीन बोल्ड
By: Ankur Tue, 16 Mar 2021 3:44:58
श्वेता तिवारी को तो सभी जानते ही हैं जो अपनी अदाकारी से कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं। लेकिन मानों ऐसा लग रहा हैं कि उम्र बढ़ने के साथ ही वे और भी जवान होती जा रही हैं और अपने आकर्षक लुक से सभी को दीवाना बना रही हैं। हाल ही में श्वेता ने सिजलिंग फोटोशूट की तस्वीरें फैंस के साथ साझा की हैं। अपने स्लिम फिगर और बोल्ड लुक के साथ श्वेता तिवारी सभी के पसीने छुड़ा रही हैं।
इसमें वो डीप बोल्ड वी नेकलाइन और प्रिंटेड बॉडी हगिंग गाउन को पहने पोज दे रही हैं। हॉल्टर नेक डिजाइन के साथ इस गाउन पर शिमरी डिटेल दी गई है। वहीं थाई हाई स्लिट श्वेता के लुक को बोल्ड बनाने के लिए काफी दिख रही है। जिसके साथ ही श्वेता अपनी अदाओं से फैंस को क्लीन बोल्ड कर रही हैं।
बता दें कि जब से श्वेता ने अपना लुक ट्रांसफार्मेशन किया है। वो इंस्टा पर अक्सर ही किलर लुक की तस्वीरें साझा करती रहती हैं। जिसमे उनका बोल्ड अंदाज फैंस के साथ ही साथी सितारों को भी काफी पसंद आता है और वो इस पर जमकर कमेंट करते हैं।
ये भी पढ़े :
# अपने हॉट लुक से मलाइका ने लूट ली पार्टी की सारी लाइमलाइट, जिसने देखा वो बना दीवाना
# सफेद रंग के डीप कट नेकलाइन वाले क्रॉप टॉप में नोरा फतेही ने लगाई एयरपोर्ट पर आग
# मौनी रॉय की दुल्हन वाली ये अदाएं सभी को बना रही दिवाना, लाल रंग के जोड़े में दिखीं आकर्षक
# दिल्ली वालों के दिल पर कड़की जान्हवी कपूर के खूबसूरती की बिजली, साड़ी में दिखी बेहद हॉट
# साड़ी में अपने ग्लैमर के जलवे बिखेर रही सुरवीन चावला, दिख रही बलां सी खूबसूरत