रिप्ड जींस और ट्यूब टॉप में दिखा रुबीना दिलैक का दिलकश अंदाज

By: Ankur Mundra Wed, 14 Apr 2021 2:18:32

रिप्ड जींस और ट्यूब टॉप में दिखा रुबीना दिलैक का दिलकश अंदाज

बिग बॉस 14 की विनर रूबीना दिलैक एक तरफ जहां बेबाकी से अपनी बात सामने रखने के लिए जानी जाती हैं। वहीँ दूसरी ओर अपनी स्टाइल और लुक के लिए भी पसंद की जाती हैं। सोशल मीडिया पर भी रुबीना दिलैक का स्टाइलिश अंदाज फेंस को पसंद आता हैं। गर्मियों के इस सीजन में रुबीना दिलैक दिलकश अंदाज में दिखाई दी जो उन्हें कूल बनाता हैं। उनके इस आउटफिट ने सभी का ध्यान उनकी ओर खिंचा।

fashion tips,celebrity fashion,rubina dilaik fashion,rubina dilaik cool look ,फैशन टिप्स, सेलेब्रिटी फैशन, रुबीना दिलैक फैशन, रुबीना दिलैक कूल लुक

रूबीना दिलैक कैमरे में स्पॉट हुईं तो वो रिप्ड जींस और ट्यूब टॉप में रेडी थीं। इतने हॉट लुक को उनके फैंस पसंद कर रहे हैं और तारीफ करते नहीं थक रहे। ब्राउन कलर के ट्यूब टॉप में स्वीटहार्ट नेकलाइन बनीं है। वहीं दूसरी तरफ इसमे बलून शेप स्लीव जोड़ी गई है। जो इस आउटफिट में हॉटनेस ऐड करने के लिए काफी है। जबकि स्काई ब्लू डैमेज्ड जींस बोल्ड लुक दे रही है।

fashion tips,celebrity fashion,rubina dilaik fashion,rubina dilaik cool look ,फैशन टिप्स, सेलेब्रिटी फैशन, रुबीना दिलैक फैशन, रुबीना दिलैक कूल लुक

कमर पर गुची की ब्राउन बेल्ट लगाएं रूबीनी टोंड मिडरीफ फ्लांट करते दिखीं। वहीं दूसरी तरफ उन्होंने इस लुक को स्ट्रैपी हील्स के साथ मैच किया था। जिसके साथ गले में पहना नेकपीस बिल्कुल हटके लुक दे रहा था। रूबीना का ये लुक हर तरीके से स्टाइलिश नजर आ रहा था।

ये भी पढ़े :

# दिलों पर राज करने वाली तमन्ना भाटिया लगा रही कंफर्ट के साथ ग्लैमर का तड़का

# गर्मियों के लिए बेहतरीन हैं श्रद्धा कपूर का यह एयरपोर्ट लुक, स्टाइलिश और आरामदायक भी

# बैकलेस ब्लाउज के बाद अब सिंड्रेला लुक से सुर्खियों में आई सारा अली खान

# पिंक पोल्का डॉट बिकिनी में हिना खान ढा रही अपनी खूबसूरती का कहर

# फैंस को मदहोश कर रहा रश्मि देसाई का डीप वी नेकलाइन आउटफिट

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com