फैंस को मदहोश कर रहा रश्मि देसाई का डीप वी नेकलाइन आउटफिट
By: Ankur Mundra Mon, 29 Mar 2021 3:21:56
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस में से एक हैं रश्मि देसाई जिन्होनें बिग बॉस में भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था। रश्मि को जहां एक तरफ अपनी अदाकारी के लिए जाना जाता हैं वहीँ दूसरी ओर अपने लुक और अदाओं के लिए भी पहचाना जाता हैं। सोशल मीडिया पर रश्मि देसाई के लुक सामने आते रहते हैं जो फेंस का दिन बना देते हैं। रश्मि देसाई का ऐसा ही एक बोल्ड फोटोशूट फैंस को मदहोश कर रहा हैं।
दरअसल, रश्मि ने जो तस्वीरें साझा की हैं उसमे वो पीले रंग के क्रॉप टॉप और फ्लेयर्ड पैंट में नजर आ रही हैं। वहीं इस आउटफिट की डीप वी नेकलाइन और स्पैगेटी स्ट्राईप इसे बोल्ड बना रही है। जिसे रश्मि ने काले रंग के जैकेट के साथ पेयर किया है। वहीं मिस देसाई का मेकअप भी कमाल का है। परफेक्ट स्मोकी आईज के साथ पिंक लिप्स और ब्लश चिक्स उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं।
रश्मि ने अपनी अदाओं से इन तस्वीरों को और भी ज्यादा हॉट बना दिया है। जिसमे से एक में वो कुर्सी पर बैठीं पोज दे रही हैं। हालांकि ये पहला मौका नही है। इससे पहले जब वो देसी लुक में ग्लैमर का तड़का लगाते दिखीं। तो भी फैंस ने जमकर कमेंट किया था।
ये भी पढ़े :
# स्टार किड शनाया कपूर का यह हॉट बिकिनी लुक कर देगा आपको पानी-पानी
# सिल्क की सफेद शर्ट में दिखी माधुरी, नजाकत ने सभी को बनाया दीवाना
# श्वेता तिवारी के इस बोल्ड लुक को देख छूटे सभी के पसीने, अदाओं से कर रही सभी को क्लीन बोल्ड
# अपने हॉट लुक से मलाइका ने लूट ली पार्टी की सारी लाइमलाइट, जिसने देखा वो बना दीवाना
# सफेद रंग के डीप कट नेकलाइन वाले क्रॉप टॉप में नोरा फतेही ने लगाई एयरपोर्ट पर आग