गुलाबी आउटफिट में मौनी रॉय ने ढाया कहर, सोशल मीडिया पर बटोर रही सुर्खियाँ
By: Ankur Mundra Sat, 24 Apr 2021 4:42:57
मौनी रॉय अपनी अदाकारी और खूबसूरती से सभी के दिल में जगह बना चुकी हैं। टीवी से लेकर बड़े पर्दे पर भी अपना जलवा बिखेर चुकी मौनी सोशल मीडिया पर अपने लुक को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में मौनी रॉय ने इंस्टाग्राम पर गर्मियों के हिसाब से बहुत ही हल्का और आरामदायक आउटफिट चुना हैं और फोटो शेयर किया हैं। मौनी ने इंस्टाग्राम पर इस लुक में 7 तस्वीरें डाली हैं। जिनमें मौनी बैठी हुई हैं और उनका पीठ वाला हिस्सा दिखाई दे रहा है। तस्वीर में दिखाई दे रहे सनसेट और खुद के साथ मौनी ने एक बड़ा ही प्यारा कैप्शन डाला है जिसमें कि उन्होंने लिखा है कि जितना प्यार हम खुद से करते हैं, उतना ही हमें पृथ्वी से भी करना चाहिए।
क्रॉप टॉप और स्कर्ट उनपर खूब फब रहा है। स्कर्ट पर चिकनकारी का काम किया हुआ है। यह एक लॉन्ग स्कर्ट है और टॉप में पीछे की ओर हुक्स लगे हैं। टॉप में स्ट्रिप्स दी हुई हैं। मौनी के बाल एकदम सामान्य है और उन्होंने उन्हें खुला रखा हुआ है। प्रकृति मौनी के बालों को संवार रही है। हवा के कारण उनके बाल अलग ही उड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। मौनी ने आउटफिट के अनुसार ही मेकअप भी किया हुआ है जो कि उनपर खूब अच्छा लगा रहा है।
तस्वीरोंं को देखकर लग रहा है कि शाम के समय मौनी शहर की भीड़भाड़ से दूर कहीं घूमने निकली हैं। मौसम एकदम सुहाना है और सूर्य अब ढलने को है। आसमानी में गुलाबी और नारंगी रंग दिखाई दे रहा है और सूर्य एक छोटे से गोल बिंदू के समान पीले रंग का दिखाई पड़ रहा है।
ये भी पढ़े :
# ग्लैमरस लुक में दिखी उर्वशी रौतेला, गुलाबी ड्रेस ने फीका किया आकर्षण
# रेड कलर की साड़ी में माधुरी दीक्षित का लुक बरपा रहा कहर, आंखों में समां जाएगी खूबसूरती
# गर्मियों में काफी फैशनेबल हैं अदिति राव हैदरी का यह कूल लुक
# रिप्ड जींस और ट्यूब टॉप में दिखा रुबीना दिलैक का दिलकश अंदाज
# दिलों पर राज करने वाली तमन्ना भाटिया लगा रही कंफर्ट के साथ ग्लैमर का तड़का