मौनी रॉय का यह ग्लैमरस लुक सभी को बना रहा दीवाना, काजल से भरी आंखें बढ़ा रही आकर्षण
By: Ankur Mundra Sat, 01 May 2021 2:22:36
खूबसूरती और अदाकारी की बात करें तो इस मामले में मौनी रॉय को बहुत पसंद किया जाता हैं। मौनी रॉय का स्टाइल स्टेटमेंट सभी को अपनी ओर आकर्षित करने पर मजबूर कर देता हैं। एक बार फिर मौनी रॉय ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें साझा की जो बेहद आकर्षक हैं। पपराजी के कैमरे में कैद मौनी रॉय का यह ग्लैमरस लुक सभी को दीवाना बना रहा हैं। इसमें उनका लुक हॉट एंड क्यूट नजर आ रहा है। मौनी की इन तस्वीरों पर फैंस भी जमकर प्यार लुटा रहे हैं और तारीफ से कमेंट बॉक्स भर दिए हैं।
सनफ्लावर फूलों के बीच खड़ी मौनी रॉय इन तस्वीरों में गजब ढा रही हैं। वहीं दूसरी तरफ उनकी ड्रेस भी कुछ कम खास नही है। ब्लैक एंड व्हाईट कलर की ड्रेस पर स्पैगेटी स्लीव लगी है। ब्लैक पैटर्न पर सफेद रंग के फूल बने हैं। जबकि साइड स्लीव पर लैस की डिटेलिंग की गई है। जबकि फ्रंट पर स्केवअर नेकलाइन डिजाइन होने के साथ ही बैक पर बैकलेस डिजाइन ग्लैमर ऐड करने के लिए काफी दिख रही है। शार्ट लेंथ इस समर ड्रेस के साथ मौनी सफेद रंग के स्नीकर पहने पोज दे रही हैं।
वहीं बात करें मेकअप की तो काजल से भरी आंखों के साथ मौनी का फ्लॉलेस पिंक मेकअप बेहद खूबसूरत लग रहा है। पिंक ब्लश हाईलाइटर और ब्राउन शेड के लिपकलर के साथ मौनी का ये लुक जबरदस्त है। मौनी की इतनी खूबसूरत तस्वीरों पर फैंस फायर और हार्ट वाली इमोजी के साथ अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं।
ये भी पढ़े :
# गर्मियों में करिश्मा तन्ना का यह ग्रीन आउटफिट ला रहा बहार, फैंस खूब कर रहे पसंद
# इन समर टिप्स की मदद से अपने ऑफिस लुक को बनाए कम्फर्टेबल और स्टाइलिश
# गुलाबी आउटफिट में मौनी रॉय ने ढाया कहर, सोशल मीडिया पर बटोर रही सुर्खियाँ
# ग्लैमरस लुक में दिखी उर्वशी रौतेला, गुलाबी ड्रेस ने फीका किया आकर्षण
# रेड कलर की साड़ी में माधुरी दीक्षित का लुक बरपा रहा कहर, आंखों में समां जाएगी खूबसूरती