अपने हॉट लुक से मलाइका ने लूट ली पार्टी की सारी लाइमलाइट, जिसने देखा वो बना दीवाना
By: Ankur Mundra Mon, 15 Mar 2021 2:23:51
मलाइका अरोड़ा को अपने डांस और फिटनेस के साथ ही लुक के लिए भी जाना जाता हैं। अपने लुक को लेकर मलाइका काफी सुर्ख़ियों में रहती हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला सोहेल खान की पत्नी सीमा खान के बर्थडे पार्टी में जहां मलाइका अपने हॉट लुक में पहुंची और पूरी लाइमलाइट लूटने में कामयाब हो गई। जिसने भी मलाइका का यह लुक देखा वो इनका दीवाना बनता जा रहा हैं।
मलाइका वाश्ड स्काई ब्लू रिप्ड फ्लेयर्ड जींस के साथ क्रॉप टॉप पहने दिखीं। जिसकी डीप वी नेकलाइन बोल्ड लुक देने के लिए काफी दिख रही थी। फुल स्लीव जिस पर बलून स्लीव है और साथ में शोल्डर से लेकर नेकलाइन तक रफल डिजाइन बनी है।
मलाइका ने इस बोल्ड आउटफिट को गोल्डन चेन नेकपीस के साथ मैच किया है। वहीं हाथ में कलरफुल हैंडबैग बिल्कुल हटके लुक देने के लिए काफी है। जबकि बात करें मेकअप की हमेशा की तरह मलाइका का मेकअप पिंक लिप्स और हाई लाइटेड चिक ब्लश के साथ कंप्लीट है। जिसके साथ खुले बाल उनके लुक में चार चांद लगा रहे हैं।
ये भी पढ़े :
# सफेद रंग के डीप कट नेकलाइन वाले क्रॉप टॉप में नोरा फतेही ने लगाई एयरपोर्ट पर आग
# मौनी रॉय की दुल्हन वाली ये अदाएं सभी को बना रही दिवाना, लाल रंग के जोड़े में दिखीं आकर्षक
# दिल्ली वालों के दिल पर कड़की जान्हवी कपूर के खूबसूरती की बिजली, साड़ी में दिखी बेहद हॉट
# साड़ी में अपने ग्लैमर के जलवे बिखेर रही सुरवीन चावला, दिख रही बलां सी खूबसूरत
# शाहिद कपूर का ड्रेसिंग स्टाइल देगा आपको कूल लुक, यहां जानें उनके स्टाइल स्टेटमेंट