मौनी रॉय का एयरपोर्ट लुक, बैकलेस डीटेल में फ्लॉन्ट की टोन्ड बैक, तस्वीरों से नजरे हटाना होगा मुश्किल

By: Priyanka Maheshwari Tue, 28 June 2022 7:10:29

मौनी रॉय का एयरपोर्ट लुक, बैकलेस डीटेल में फ्लॉन्ट की टोन्ड बैक, तस्वीरों से नजरे हटाना होगा मुश्किल

एक्ट्रेस मौनी रॉय शादी के बाद और भी हसीन लगने लगी हैं इसका सबूत एक्ट्रेस की लेटेस्ट तस्वीरें. हाल ही में मौनी रॉय को उनके पति सूरज नांबियार के साथ एयरपोर्ट देखा गया. इस दौरान मौनी रॉय ने टॉर्टिला ब्राउन शेड के कपड़े पहने थे। ये कलर ऐसा है, जो सभी स्किन टाइप पर कमाल का लगता है। मौनी पर भी ये काफी फब रहा था।

mouni roy,mouni roy airport look,mouni roy fashion,mouni roy news,fashion,fashion tips

मौनी ने जो कपड़े पहने थे, वो टू-पीस सेट में थे। इसमें नीचे बैगी स्टाइल की पैंट्स थीं, जिसके फ्रंट पर क्रिस्प क्रीज देखी जा सकती थी। इसके साथ ऊपर हॉल्टर नेकलाइन का टॉप था। इस शॉर्ट लेंथ अपर वेअर में साइड से डीप कट के आर्महोल्स दिए गए थे, जो फ्रंट लुक में भी हॉटनेस का तड़का लगा रहा था। मौनी के टॉप में पीछे बैकलेस डीटेल थी, जिसमें उनकी टोन्ड बैक फ्लॉन्ट हो रही थी।

इस लुक में स्टाइल कोशन्ट को बढ़ाने का काम उनके Louis Vuitton के स्लाइड्स, स्टाइलिश ब्लैक शेड्स और ब्राइट येलो पर्स कर रहे थे।

mouni roy,mouni roy airport look,mouni roy fashion,mouni roy news,fashion,fashion tips

टेलीविजन के कई सीरियल में नजर आ चुकीं मौनी रॉय ने 'देवों के देव महादेव' से घर- घर में पहचान बनाई थी। वहीं, फिल्मों की बता करें तो अभिनेत्री अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' और राजकुमार राव के साथ फिल्म 'मेड इन चाइना' में नजर आ चुकी हैं। एक्ट्रेस अब जल्द ही फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगी, जिसमें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मुख्य किरदार में हैं।

mouni roy,mouni roy airport look,mouni roy fashion,mouni roy news,fashion,fashion tips

ये भी पढ़े :

# पिता बनने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं रणबीर कपूर, आलिया के प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट से पहले कर ली थी बच्चे के लिए शॉपिंग!

# निक्की तंबोली ने खरीदी मर्सिडीज Benz GLE कार, फैन्स के साथ शेयर की तस्वीरें

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com