शख्स ने खोली उर्फी जावेद के कपड़ों की 'अलमारी', इसके बाद क्या हुआ आप खुद देखें ये वीडियो, फूट पड़ेगी आपकी भी हंसी

By: Pinki Tue, 03 Jan 2023 4:15:53

शख्स ने खोली उर्फी जावेद के कपड़ों की 'अलमारी', इसके बाद क्या हुआ आप खुद देखें ये वीडियो, फूट पड़ेगी आपकी भी हंसी

इंस्टाग्राम पर जब हम स्क्रोल कर रहे थे तो हमारी नजर एक रील पर पड़ी। यह रील इंस्टाग्राम हैंडल chimkandian से साझा किया गया था। इस रील में दिखाई दे रहा है कि एक शख्स उर्फी जावेद की 'कपड़ों की अलमारी' तक पहुंच गया है और उसमें से ऐसी-ऐसी ड्रेसेस निकाली कि आपकी भी ये रील देखने के बाद हंसी फूट पड़ेगी। अब यह रील सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। खबर लिखे जाने तक इस रील पर करीब 6 लाख लाइक्स मिल चुके है। इतना ही नहीं रील को देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं।

यह तो हम सभी जानते है कि उर्फी इतनी ज्यादा हटकर ड्रेस पहनती हैं कि देखने वाला बस देखता रह जाता है। कुछ यजूर्स कहते हैं कि उर्फी कुछ भी पहन सकती हैं, तो कुछ बोलते हैं उर्फी का फैशन जितना एक्सपेरिमेंटल है, उतना ही शॉकिंग भी है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स उर्फी की मेड की एक्टिंग कर रहा है। वह बोलता है कि आज तो उर्फी मैम साहब की पूरी अलमारी सेट कर दूंगा। बस इसके बाद अलमारी खोलता है, और फिर उसमें से एक-एक कर चीजें निकालता है। सबसे पहले तारें निकलती है तो बंदा शॉक्ड हो जाता है कि ये क्या है... फिर बोरी...यह देखकर वह कहता है कि मैम कपड़ों की जगह अलमारी में कूड़ा क्यों रखा हुआ है।

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2023 lifeberrys.com