फ्रंट कट आउट-बैकलेस ड्रेस में नजर आई उर्फी जावेद, ट्रोल्स बोले- इससे घटिया कोई नहीं...

By: Priyanka Maheshwari Sat, 28 May 2022 09:26:16

फ्रंट कट आउट-बैकलेस ड्रेस में नजर आई उर्फी जावेद, ट्रोल्स बोले- इससे घटिया कोई नहीं...

खुद से अपने कपड़ें डिजाइन करने वाली उर्फी जावेद (Urfi Javed) को हाल ही में बांद्रा में समय बिताते हुए देखा गया। यहां उर्फी का अंदाज देखने लायक था। उर्फी यहां एक क्यूट पिंक ड्रेस में नजर आईं। इस स्ट्रिंग्स स्ट्रैप वाली ड्रेस का फ्रंट कट आउट था। वहीं पीछे से यह ड्रेस बैकलेस थी। इस छोटी सी ड्रेस के साथ उर्फी जावेद ने लाइट ब्राउन कलर की हाई हील्स पहनी थीं।

उर्फी ने अपने बालों को हाई बन में बांधा हुआ है। इसके साथ उन्होंने ड्युई मेकअप किया था। पैपराजी से बात करते हुए उर्फी जावेद ने बताया कि वह डाइट नहीं करती हैं। उर्फी बांद्रा के एक रेस्टोरेंट में गई थीं। ऐसे में उन्होंने बताया कि वह अंदर से पानी पूरी और सेव पूरी खाकर आ रही हैं।

urfi javed,urfi javed news,urfi javed photos,urfi javed dress,urfi javed hot photos,urfi javed hot dress,urfi javed entertainment news,entertainment

उर्फी जावेद के इस लुक के चर्चे खूब हो रहे हैं। उन्होंने रेस्टोरेंट से अपनी इनसाइड फोटोज भी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है। इस फोटो में उर्फी कॉकटेल ड्रिंक हाथ में लिए खुशी से पोज करती नजर आ रही हैं। फोटो में उनकी आंखें बंद हैं। वह अपने हर पल को पूरी तरह से एन्जॉय कर रही हैं।

जैसा की हर बार होता है उर्फी के इस लुक को भी ट्रोल्स की नजर लग गई। एक यूजर ने लिखा, 'वो दिन दूर नही जब ये नग्न अवस्था मे पोज देगी।' दूसरे ने लिखा, 'क्यों ही है इनको कपड़े की कमी। क्या किया जाए इनका जो इसको रोज देखना ना पड़े...' एक शख्स ने कमेंट किया, 'बेचारी कितना रिवील करती है, लेकिन कहीं से कोई उम्मीद की किरण नहीं मिलती...' एक और ने लिखा, 'बकवास बंदरिया।...' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'अच्छी ड्रेस बर्बाद करना कोई इससे सीखे...' एक और बोला, 'इससे घटिया कोई नहीं है।' एक यूजर ने लिखा, 'इसको करण जौहर ने अपनी बर्थडे पार्टी में नहीं बुलाया क्या?' इसके साथ यूजर ने लाफिंग इमोजी लगाई।

urfi javed,urfi javed news,urfi javed photos,urfi javed dress,urfi javed hot photos,urfi javed hot dress,urfi javed entertainment news,entertainment

उर्फी जावेद की फैन फॉलोइंग भी कम नहीं है। कई फैंस ने उन्हें सेक्सी ब्यूटी भी बताया है। एक फैन ने तो यह तक कह दिया कि उर्फी को फैशन डिजाइन में ऑस्कर अवॉर्ड मिलना चाहिए। कई यूजर्स ऐसे हैं जिन्हें उर्फी का अंदाज खूब पसंद आ रहा है।

ये भी पढ़े :

# Anek Box Office Collection Day 1: पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर सुस्त नजर आई आयुष्मान खुराना की 'अनेक', कमाए सिर्फ इतने रुपए

# फ्री ड्रिंक्स पीकर ट्विंकल खन्ना का हुआ बुरा हाल, वीडियो शेयर कर बोलीं- करन जौहर और उनकी पार्टियां बैन हों

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com