जंजीर-ब्लेड के बाद अब Urfi Javed ने पहनी सिम कार्ड से बनी ड्रेस, फैंस के उड़े होश

By: Pinki Fri, 23 Sept 2022 4:49:45

जंजीर-ब्लेड के बाद अब Urfi Javed ने पहनी सिम कार्ड से बनी ड्रेस, फैंस के उड़े होश

उर्फी जावेद का फैशन रिस्की और खतरनाक होते जा रहा है। वे किसी भी चीज से ड्रेस बनाकर पहन सकती हैं। जंजीर, ब्लेड से बने आउटफिट पहनने के बाद अब उर्फी जावेद ने सिम कार्ड से बनाई ड्रेस पहनी है।

ग्लैमरस उर्फी जावेद ने गुरुवार को अपने लुक को लेकर फैंस को टीज किया था। ड्रेस को छुपाते हुए उर्फी जावेद ने पोस्ट शेयर की थी। फैंस से पूछा था कि उनका न्यू आउटफिट क्या होगा? उर्फी जावेद के आउटफिट को लेकर अब जो खुलासा हुआ है उसके बाद लोगों के होश उड़ गए है। किसी की सोच में गलती से भी ये ख्याल नहीं आ सकता था कि उर्फी जावेद सिम कार्ड से भी बनी ड्रेस पहन सकती है।

urfi javed,urfi javed dress,urfi javed sim card dress,urfi javed news,urfi javed news in hindi

तस्वीर में आप देख सकते हैं उर्फी जावेद ने क्रॉप टॉप और शॉर्ट स्कर्ट पहनी है। ये आउटफिट सिम कार्ड को चिपकाकर बनाया गया है। अपनी इस खूबसूरत और एक्सपेरिमेंटल ड्रेस को फ्लॉन्ट करते हुए उर्फी जावेद का टशन देखने लायक है। ब्लू एंड येलो स्ट्रैप टॉप-स्कर्ट में उर्फी रैविशिंग लग रही हैं। अपने लुक को एक्ट्रेस ने हाई हील्स संग कैरी किया है। नो एक्सेसरीज और लाइट मेकअप के साथ लुक कंप्लीट किया है। इस लुक पर उर्फी के मिडिल पार्टेड ओपन हेयर्स सूट कर रहे हैं।

अपने इस रिस्की लुक को शेयर करते हुए उर्फी ने लिखा- 'क्या आप यकीन करेंगे कि ये आउटउिट सिम कार्ड्स से बनाया गया है।' उर्फी फैंस का अटेंशन पाने के लिए हर दिन नया लुक क्रिएट करती है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2023 lifeberrys.com