दक्षिण भारत की इन फिल्मों का रनटाइम है करीब 3 घंटे, लम्बाई के बावजूद ब्लॉकबस्टर की उम्मीद
By: Rajesh Bhagtani Sat, 24 Aug 2024 10:04:55
आने वाले अगले दो सप्ताह में बॉक्स ऑफिस पर दक्षिण भारत की दो बहुप्रतीक्षित और बहुचर्चित फिल्मों का प्रदर्शन होने जा रहा है। यह दोनों फिल्में पैन इंडिया प्रदर्शित होगी अर्थात् यह तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड और हिन्दी भाषाओं में पूरे भारत में सिनेमाघरों पर राज करती नजर आएंगी। इनमें से एक फिल्म थलापति विजय की द गोट है और दूसरी अभिनेता नानी की सारिपोधा सानिवारम है, जिसे हिन्दी में सूर्या सैटरडे के नाम से प्रदर्शित किया जाएगा। यह एक प्रेम कहानी है जिसमें खासा एक्शन भी है, वहीं द गोट पूरी तरह से एक एक्शन फिल्म है जिसमें थलापति विजय दोहरी भूमिका में नजर आएंगे।
दो हफ़्तों में टॉलीवुड और कॉलीवुड की दो बेहतरीन फ़िल्में एक हफ़्ते के अंतराल पर बड़े पर्दे पर आ रही हैं। ये हैं नेचुरल स्टार नानी की 'सारिपोधा सानिवारम' और थलपति विजय की 'द गोट'। दोनों ही फ़िल्में पारिवारिक तत्वों और भावनाओं से भरपूर हैं। विवेक अथरेया द्वारा निर्देशित 'सारिपोधा सानिवारम' 29 अगस्त को रिलीज़ होगी, जबकि वेंकट प्रभु द्वारा निर्देशित 'द गोट' 5 सितंबर को रिलीज़ होगी।
इन फिल्मों ने अब अपनी सेंसर औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं और सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) से U/A सर्टिफिकेट प्राप्त कर लिया है। दिलचस्प बात यह है कि इन दोनों एक्शन फिल्मों का रनटाइम करीब 3 घंटे है। द गोएट का स्वीकृत रनटाइम 2 घंटे और 59 मिनट है, जबकि सारिपोधा सानिवारम के लिए यह 2 घंटे और 50 मिनट है।
सारिपोधा सानिवारम की टीम का मानना है कि फिल्म को कहानी कहने के लिए और समय की आवश्यकता है क्योंकि यह एक प्यारी सी प्रेम कहानी वाली एक्शन फिल्म है। टीम ने एक मजेदार वीडियो जारी किया जिसमें रनटाइम का खुलासा किया गया है जिसमें नानी खुद अपनी फ्लॉप फिल्म अंते सुंदरानीकी का मजाक उड़ाते हैं, जिसे विवेक अथरेया ने ही निर्देशित किया था। ऐसा लगता है कि निर्माता शुरू में 2 घंटे और 35 मिनट की अवधि चाहते थे, लेकिन बाद में उन्होंने 15 मिनट और जोड़ दिए।
दूसरी ओर, द गोट की टीम फिल्म की सफलता को लेकर बहुत आश्वस्त है, और ऐसा लगता है कि वे इसकी लंबाई को लेकर चिंतित नहीं हैं। टॉलीवुड और कॉलीवुड चाहते हैं कि ये फिल्में टिकट काउंटरों पर अच्छा प्रदर्शन करें, और देखते हैं क्या होता है। सारिपोधा सानिवारम और द गोट कई भारतीय भाषाओं में रिलीज़ होंगी।