एक नहीं देवा के लिए शूट हुए कई क्लाइमैक्स, दर्शकों के साथ टीम के लिए भी बना राज, कौन सा आएगा नजर
By: Rajesh Bhagtani Tue, 21 Jan 2025 2:55:51
आगामी 31 जनवरी को प्रदर्शित होने जा रही है देवा, जिसमें शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े हैं, उसे लेकर जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। फिल्म के अनाउंसमेंट से ही फैन्स काफी एक्साइटेड हैं। पोस्टर्स हों, धांसू टीज़र हो या हिट गाना 'भसड़ मचा' – हर चीज ने लोगों का ध्यान खींचा है। अब ट्रेलर भी आ गया है और लोग इसके जबरदस्त एक्शन और दिलचस्प स्टोरीलाइन की खूब तारीफ कर रहे हैं। सबको खासकर फिल्म के क्लाइमैक्स का बेसब्री से इंतज़ार है। गौरतलब है कि शाहिद कपूर साल 2025 की शुरुआत अपनी फिल्म देवा से करने जा रहे हैं।
दिलचस्पी और बढ़ाते हुए, एक इनसाइडर ने खुलासा किया है कि फिल्म के लिए कई क्लाइमैक्स शूट किए गए हैं। इतना ही नहीं, कास्ट और क्रू को भी नहीं पता कि फाइनल कट में कौन सा क्लाइमैक्स रखा गया है। सोर्स के मुताबिक, 'मेकर्स ने क्लाइमैक्स को पूरी तरह सीक्रेट रखा है, जिससे हर कोई कन्फ्यूज है, ये राज सिर्फ ऑडियंस के लिए नहीं, बल्कि टीम के लिए भी सस्पेंस का लेयर जोड़ता है'।
ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है, जिसमें शाहिद कपूर का दमदार मास रोल, तगड़े एक्शन सीन और पूजा हेगड़े के साथ उनकी शानदार केमिस्ट्री दिख रही है, मशहूर मलयालम डायरेक्टर रोशन एंड्रयूज के डायरेक्शन में बनी और जी स्टूडियोज व रॉय कपूर फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस की गई देवा एक धमाकेदार एक्शन थ्रिलर होने वाली है। ये फिल्म 31 जनवरी 2025 को रिलीज हो रही है।