नम्रता मल्ला ने पिछले कुछ सालों में ही भोजपुरी इंडस्ट्री में काफी तगड़ी पहचान बना ली है। आज शायद ही कोई हो जो हसीना के बोल्ड तेवर पर फिदा ना हो। नम्रता सोशल मीडिया पर इसी बोल्ड अंदाज को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा में रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर नजर डालें तो फैंस के दिलों की धड़कन बढ़ जाती हैं। फिल्मों में अपने किरदारों से ज्यादा अपनी हॉट फोटो और वीडियो से सुर्खियां बंटोरने वालीं नम्रता अब भोजपुरी इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन चुकी हैं।
नम्रता मल्ला के लटके झटकों पर तो पहले से ही हर कोई फिदा था और अब इस हसीना ने ठुमके लगाए तो गदर मचना लाजिमी था। नम्रता मल्ला ने खेसारी लाल यादव के तबला गाने पर धमाकेदार डांस कर अपने चाहनेवालों को बड़ा तोहफा दिया। सेक्सी लिबास पहनकर हॉट डांस करतीं नम्रता को देखकर लोगों के दिल खिल उठे हैं। खासतौर से खेसारी के फैंस के लिए ये किसी डबल ट्रीट से कम नहीं। एक तो भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी का गाना उस पर नम्रता का बोल्ड डांस तो फिर कोई थामे तो थामे कैसे। अब सोशल मीडिया पर नम्रता का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।