विक्की कौशल ने बड़ी चालाकी से छिपाया कैटरीना का बेबी बंप!, Photo हुईं Viral

By: Pinki Mon, 18 July 2022 1:37:48

विक्की कौशल ने बड़ी चालाकी से छिपाया कैटरीना का बेबी बंप!, Photo हुईं Viral

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों मालदीव में वकेशन एन्जॉय कर रहे हैं। इस वकेशन में इन दोनों के साथ विक्की के भाई और एक्टर सनी कौशल और कुछ करीबी दोस्त भी हैं। इस दौरान मालदीव से कैटरीना के जन्मदिन सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें सामने आ रही हैं। इस बीच वकेशन से जुड़ी एक ऐसी तस्‍वीर समाने आई है, ज‍िसे देख इस जोड़ी के फैंस दीवाने हो रहे हैं। जी हां, व‍िक्‍की कौशल ने इस वेकेशन से अपनी पत्‍नी के साथ की पहली तस्‍वीर शेयर की है। इस फोटो में दोनों समुद्र के बीचों-बीच रोमांट‍िक अंदाज में द‍िख रहे हैं। लेकिन इस तस्वीर में विक्की कौशल के अंदाज ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। विक्की के फोटो खिंचवाने के अंदाज से लग रहा है कि वो कैटरीना कैफ का बेबी बंप छिपा रहे हैं। इस फोटो के सामने आते ही लोग एक बार फिर से कैटरीना के बेबी बंप के बारे में बातें करने लगे हैं। फोटो में कैटरीना बिना मेकअप हैं और व्हाइट कलर की लॉग ड्रेस पहनी है।

कैटरीना कैफ के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म 'फोनभूत' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में साथ ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी भी नजर आएंगे। ये फिल्म इसी साल 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इसके अलावा कैटरीना कैफ फिल्म 'टाइगर 3' में सलमान खान के साथ नजर आएंगी। यह फिल्म अगले साल 2023 में रिलीज होगी। वहीं व‍िक्‍की ‘गोविंदा नाम मेरा’ में नजर आएंगे। इसके अलावा वह सारा अली खान के साथ लक्ष्मण उतेकर की अनटाइटल्ड फिल्म, आनंद तिवारी की अनटाइटल्ड फिल्म और मेघना गुलजार की ‘सैम बहादुर’ में सान्या मल्होत्रा ​​और फातिमा सना शेख के साथ नजर आएंगे।

ये भी पढ़े :

# बिकिनी पहनकर सब कुछ भूली ये मशहूर एक्ट्रेस, 50 की उम्र में ऐसी झूमी कि दिख गए सारे स्ट्रैच मार्क्स

# फोटोग्राफर हुआ naughty, Shweta Tiwari का सरका पल्लू, तुरंत खींच लीं फोटो

# मंदिरा बेदी के लिए उम्र महज एक नंबर है, बिकिनी टॉप में दिखाया अपना स्वैग

# बोल्डनेस के मामले में मां श्वेता तिवारी से पीछे नहीं पलक, स्ट्रैप्लेस थाई हाई स्लिट रेड गाउन में ढाया कहर; photos viral

# क्या आलिया भट्ट देने वाली हैं जुड़वां बच्चों को जन्म!

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2023 lifeberrys.com