अमीषा पटेल की ‘चेतावनी’ पर अनिल शर्मा ने दिया यह जवाब, ‘गदर 2’ को ऑस्कर भेजना चाहते हैं डायरेक्टर

By: RajeshM Sat, 02 Sept 2023 1:27:19

अमीषा पटेल की ‘चेतावनी’ पर अनिल शर्मा ने दिया यह जवाब, ‘गदर 2’ को ऑस्कर भेजना चाहते हैं डायरेक्टर

सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ ने पिछले कई दिनों से तूफान मचाया हुआ है। यूं तो फिल्म की सफलता का मुख्य श्रेय सनी (तारा सिंह) को दिया जा रहा है, लेकिन फैंस ने अमीषा (सकीना) को भी खूब पसंद किया है। इस बीच, अमीषा ने एक इंटरव्यू में कहा कि अगर उनके किरदार को ‘गदर 3’ में ज्यादा स्क्रीन टाइम नहीं मिलता है, तो वो उस फिल्म को नहीं करेंगी।

अमीषा के इस बयान पर ‘गदर’ और ‘गदर 2’ के डायरेक्टर अनिल शर्मा की रिएक्शन सामने आई है। अनिल ने ‘बॉलीवुड हंगामा' के साथ बातचीत में कहा कि अमीषाजी ने फिल्म के दौरान कई सारी बातें कही हैं और मैं उन पर रिएक्शन नहीं देना चाहूंगा। मैं उनकी रस्पेक्ट करता हूं और आगे भी करता रहूंगा। फिल्म में सकीना का किरदार मेरे दिल से आया था, नाकि उनके। मुझे ही नहीं पता है कि ‘गदर 3’ में क्या होगा।

उनके कहने या सोचने से क्या होगा? मुझे काफी खुशी है कि वे ‘गदर’ से काफी कनेक्टेड हैं। मैं उन्हें थैंक्स कहता हूं। वो अच्छा या बुरा जो भी बोलें, उनका मन है। उल्लेखनीय है कि ‘गदर 2’ के रिलीज होने से पहले अमीषा ने कई ट्वीट्स करके पेमेंट नहीं होने का आरोप लगाया था। अमीषा ने बताया था कि उन्होंने अनिल शर्मा को इंस्टाग्राम और वॉट्सएप से ब्लॉक कर दिया था, लेकिन बाद में सब सही हो गया।

anil sharma,director anil sharma,ameesha patel,oscar entry,gadar movie,gdar 2 movie,sunny deol

‘गदर 2’ को ऑस्कर में जाना चाहिए, फिल्म इसकी हकदार : अनिल शर्मा

डायरेक्टर अनिल शर्मा ने हाल ही में कहा था कि वे चाहते हैं कि उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर 2' को ऑस्कर के लिए भेजे जाने पर विचार किया जाए। अनिल ने अब एक नए इंटरव्यू में कहा कि लोग मुझे बार-बार फिल्म को ऑस्कर में भेजने के लिए कॉल कर रहे हैं। साल 2001 में आई गदर : एक प्रेम कथा ब्लॉकबस्टर होने के बाद भी नहीं गई, इसलिए मुझे नहीं पता कि ‘गदर 2’ कैसे जाएगी।

हम इस बात पर कायम हैं कि ‘गदर 2’ को ऑस्कर में जाना चाहिए। फिल्म इसकी हकदार है। ‘गदर’ भी इसकी हकदार थी। वो मूवी 1947 के पार्टीशन पर बेस्ड थी, हमने कहानी को बहुत अलग तरीके से पिक्चराइज किया था। यह एक नई और मौलिक कहानी थी, वहीं ‘गदर 2’ भी एक नई और मौलिक कहानी है। हमने ‘गदर 2’ से लोगों के दिलों को छू लिया है।

मैं झूठ नहीं बोलूंगा, लेकिन अब हम भी अवार्ड चाहते हैं। हालांकि मुझे इसकी उम्मीद नहीं है, क्योंकि मैं जानता हूं कि मुझे यह नहीं मिलेगा। मैंने ये सुना है कि इन चीजों में बहुत बड़ी लॉबिंग और पीआर की जरूरत है। मैं कोई पॉलिटिक्स नहीं जानता हूं। मैं कभी पुरस्कारों की रेस में नहीं रहा हूं।

ये भी पढ़े :

# रामचरण-उपासना ने बेटी के साथ मनाया वरलक्ष्मी व्रतम, ‘कुशी’ फिल्म ने पहले दिन की जबरदस्त कमाई

# केन्द्रीय राज्यमंत्री के घर में हुए हत्याकांड का हुआ खुलासा, नशे व छीना-झपटी की हालत में चली गोली

# गर्लफ्रेंड सबा के साथ डिनर डेट पर दिखे ऋतिक, बेटे भी थे मौजूद, ‘वॉर 2’ की रिलीज डेट हुई पक्की

# 538 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल गिरफ्तार

# गाँववालों के सामने पत्नी को निर्वस्त्र कर घुमाया, वीडियो वायरल, 3 गिरफ्तार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com