फ्री ड्रिंक्स पीकर ट्विंकल खन्ना का हुआ बुरा हाल, वीडियो शेयर कर बोलीं- करन जौहर और उनकी पार्टियां बैन हों

By: Pinki Sat, 28 May 2022 08:21:40

फ्री ड्रिंक्स पीकर ट्विंकल खन्ना का हुआ बुरा हाल, वीडियो शेयर कर बोलीं- करन जौहर और उनकी पार्टियां बैन हों

बॉलीवुड के जाने-माने फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) ने हाल ही में अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। करण जौहर की 50वीं बर्थडे पार्टी में सलमान खान (Salman Khan) ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), रणवीर सिंह (Ranveer Singh), शाहरुख खान (Shahrukh Khan), आमिर खान (Aamir Khan), रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), विक्की कौशल (Vicky Kaushal), करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), सैफ अली खान (Saif Ali Khan), कटरीना कैफ (Katrina Kaif), नीतू कपूर, जाह्नवी कपूर, शनाया कपूर, अनन्या पांडे, किरण राव समेत कई लोग शामिल हुए थे। यह पार्टी पूरी रात चली थी। यहां सर्व होने वाली फ्री ड्रिंक्स का मजा हर कोई नहीं ले पाया। इनमें से एक रहीं ट्विंकल खन्ना। इस बीच ट्विंकल ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें जिसमें उन्होंने करन जौहर की पार्टियां और खुद उन्हें बैन करने की मांग की है।

वीडियो की शुरुआत होती है ट्विंकल खन्ना के ब्लिंग आउटफिट से, जिसे वह खूबसूरती से फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। व्हाइट टॉप और ब्लेजर के साथ ट्विंकल खन्ना ने ग्लिटरी स्कर्ट पहनी थी। ट्विंकल खन्ना ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें अपना ही वॉइसओवर डाला है। वह कहती सुनी जा सकती है कि आज के दिन सबकुछ अच्छा रहे, क्योंकि पार्टी तो ब्लर रही मेरी। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि ट्विंकल पार्टी के अगले दिन ऑफिस में सोती हुई नजर आई। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "आज की सुबह ऑफिस में कुछ यूं बीती।'

वीडियो में ट्विंकल खन्ना अपनी डेस्क पर सोती नजर आ रही हैं। वह लिखती हैं कि करण जौहर को बैन करो और पार्टीज को भी। बैन करो शाइनी स्कर्ट्स को और फ्री ड्रिंक्स को भी। हैंगओवर, तेरे फ्री ड्रिंक्स का। मैं पार्टीज में साल में शायद एक या दो बार ही जाती हूं। मुझे यकीन नहीं होता कि आखिर यह लोग हर हफ्ते यह कैसे कर लेते हैं। मैं अपनी टोपी आपके आगे झुकाती हूं दोस्तों।

साथ ही उन्होंने लोगों की राय पूछी, कि कितने लोग केले के चिप्स के साथ बकार्डी लेना पसंद करते हैं या फिर सोना पसंद करते हैं। उन्होंने साथ ही लिखा है कि पार्टी पूपर के लिए और पार्टी एनिमल के लिए छोड़ कर मुझे बताएं कि आप किस तरफ हैं।

ये भी पढ़े :

# एक और बंगाली एक्ट्रेस ने किया सुसाइड, घर में फंदे से लटकते मिला शव, पिछले तीन दिनों में यह दूसरी मौत

# बॉलीवुड में 30 साल पूरे करने पर अक्षय कुमार ने दिए इन 30 सवालों के जवाब, खोले कई सीक्रेट्स; देखें वीडियो

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2023 lifeberrys.com