AIIMS राजकोट में भर्ती अभियान के माध्यम से भरे जाएंगे 48 पद, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन
By: Rajesh Mathur Thu, 18 July 2024 6:22:42
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) राजकोट ने विभिन्न विभागों में कार्यकाल के आधार पर विभिन्न वरिष्ठ रेजिडेंट के लिए अधिसूचना जारी की थी। इस भर्ती अभियान के माध्यम से 48 पद भरे जाएंगे। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट aiimsrajkot.edu.in पर नोटिफिकेशन जारी किया गया। इस अधिसूचना के अनुसार आवेदन प्रक्रिया 3 जुलाई से शुरू हुई। आवेदक 25 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसका मतलब है कि अब ज्यादा समय नहीं बचा है। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले भर्ती अधिसूचना को ध्यान से पढ़ें।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट चिकित्सा डिग्री होनी चाहिए। आवेदक की आयु 45 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए।
ये है आवेदन शुल्क
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करने के लिए ऑनलाइन फीस भी जमा करनी होगी। सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपए, एससी/एसटी के लिए 800 रुपए और दिव्यांगजन के लिए कोई शुल्क नही रखा गया है।
ऐसे होगा चयन
चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इंटरव्यू की तिथि बाद में जारी की जाएगी। हालांकि अगर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की संख्या ज्यादा होती है तो लिखित परीक्षा भी आयोजित की जा सकती है।
ऐसे करें आवेदन
- उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक पोर्टलaiimsrajkot.edu.inपर जाना होगा।
- होम पेज पर "सीनियर रेजिडेंट" पदों के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- आवश्यक विवरण दर्ज करें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
- निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आवेदन पत्र जमा करें।
ये भी पढ़े :
# सुप्रीम कोर्ट ने NTA को 20 जुलाई तक NEET-UG 2024 के केंद्रवार परिणाम घोषित करने का निर्देश
# इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में लिखा इतिहास, 4.2 ओवर में बनाए 50 रन
# छेने की खीर : हो रही कुछ स्पेशल खाने की इच्छा तो इस स्वीट डिश पर जताएं पूरा भरोसा #Recipe
# भारत महान शक्ति: रूसी विदेश मंत्री ने मास्को संबंधों पर दबाव की निंदा की
# हैदराबादी बैंगन : पूरे देश में छाया है इसका स्वाद, लंच हो या डिनर जब चाहें करें तैयार #Recipe