रखती हैं ब्रेस्ट साइज बढ़ाने की चाहत, करें इन 8 तरह के तेल की मसाज

By: Ankur Mon, 15 Aug 2022 3:56:24

रखती हैं ब्रेस्ट साइज बढ़ाने की चाहत, करें इन 8 तरह के तेल की मसाज

आकर्षक लुक पाने और आपकी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए जरूरी हैं कि आपके शरीर का हर अंग सही शेप में हो। हर महिला चाहती हैं कि उसकी बॉडी और फिगर परफेक्ट हो ताकि लुक बेहतरीन दिखे। लेकिन कई महिलाओं के सामने अपने ब्रेस्ट अर्थात स्तनों को लेकर परेशानी आती हैं। महिलाओं को शिकायत रहती हैं कि उनके ब्रेस्ट ढीलेपन या साइज का पूरे शेप में ना होने की समस्या का सामना कर रहे हैं। महिलाएं कई बार इसके लिए दवाइयों का सेवन करने लगती हैं जो उनकी सेहत के लिए सही नहीं हैं। ऐसे में आप ऑइल मसाज की मदद ले सकती हैं। जी हां, ब्रेस्ट साइज बढ़ाने के प्राकृतिक तरीके के रूप में ऑइल मसाज को सुरक्षित और प्रभावी तरीका माना जाता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे ऑइल के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मसाज से आपका ब्रेस्ट साइज बढ़ सकता है। जानें इनके बारे में ...

breast size,tips to increase breast size,how to increase breast size,normal breast size,breast size increase,healthy living,Health tips

मेथी का तेल

मेथी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद मानी जाती है और इसका इस्तेमाल भी लगभग हर भारतीय रसोई में किया जाता है। मेथी में फाइटोएस्ट्रोजन पाया जाता है, जो शरीर में एस्ट्रोजन हॉर्मोन को बढ़ाने का काम करता है। मेथी के तेल से स्तनों की मसाज करने से ब्रेस्ट साइज बढ़ सकता है। ब्रेस्ट पर नियमित रूप से मेथी के तेल से मसाज करें।

breast size,tips to increase breast size,how to increase breast size,normal breast size,breast size increase,healthy living,Health tips

बादाम का तेल

यह तेल सेल की ग्रोथ करता है जिसे ब्रेस्ट के आकार को बढ़ाने के लिए जाना जाता है। इसकी मालिश से रक्त के प्रवाह को बढ़ाने में भी मदद मिलती है। इस प्रकार यह ब्रेस्ट सैगिंग को दूर करता है। इस तेल में मौजूद विटामिन ई स्किन को मुलायम बनाता है।

breast size,tips to increase breast size,how to increase breast size,normal breast size,breast size increase,healthy living,Health tips

लौंग का तेल

लौंग का तेल ब्रेस्ट साइज बढ़ाने के लिए अच्छा माना जाता है। इसमें मौजूद गुण ब्रेस्ट को बढ़ाने का काम करते हैं। लौंग के तेल से ब्रेस्ट की रेगुलर मसाज करने से कुछ दिनों में आपको फर्क दिखने लगता है। लौंग के तेल से ब्रेस्ट की मसाज करने से आपके ब्रेस्ट साइज बढ़ते हैं।

breast size,tips to increase breast size,how to increase breast size,normal breast size,breast size increase,healthy living,Health tips

सोयाबीन तेल

यह तेल शरीर में एस्ट्रोजेन लेवल को बढ़ाने में मदद करता है। इस वजह से महिलाओं के ब्रेस्ट का आकार भी बढ़ता है। इसे प्रयोग करने के लिए 1 चम्मच सोयाबीन तेल लेकर उंगलियों से ब्रेस्ट की कम से कम 10 से 15 मिनट तक मसाज करें। अच्छा रिजल्ट पाने के लिए ऐसा दिन में रोज एक बार करें।

breast size,tips to increase breast size,how to increase breast size,normal breast size,breast size increase,healthy living,Health tips

जैतून का तेल

जैतून का तेल ब्रेस्ट साइज बढ़ाने के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। ऑलिव ऑयल यानी जैतून का तेल ढेर सारे पोषक तत्व से भरा होता है। इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और इसमें पाया जाने वाला फाइटोएस्ट्रोजेंस ब्रेस्ट के आकार को देने में मदद करता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए 2 चम्मच जैतून के तेल को ब्रेस्ट पर दस मिनट के लिए मसाज करें और फिर ऐसे ही लगाकर छोड़ दें।

breast size,tips to increase breast size,how to increase breast size,normal breast size,breast size increase,healthy living,Health tips

नारियल तेल

नारियल का तेल भी ब्रेस्ट साइज बढ़ाने के लिए फायदेमंद माना जाता है। नारियल तेल से ब्रेस्ट की रेगुलर मसाज करने से कुछ दिनों में आपको फायदा दिखने लगता है। नारियल तेल से ब्रेस्ट की मसाज करने से आपका ब्रेस्ट साइज बढ़ता है। इस तेल से ब्रेस्ट की रोजाना कुछ देर मालिश करने से स्ट्रेच मार्क्स और ड्रायनेस दूर होती है। इस तेल में कई महत्वपूर्ण पोषक तत्व होते हैं जो बेहतर रक्त परिसंचरण में सहायता करते हैं।

breast size,tips to increase breast size,how to increase breast size,normal breast size,breast size increase,healthy living,Health tips

एसेंशियल ऑयल

ब्रेस्ट को शेप में लाने और उसके साइज को बढ़ाने के लिए लेवेंडर और टी ट्री ऑयल बेहद मददकार होते हैं। इन दोनों तेलों का 2-2 चम्मच मिलाकर लगाने से फायदा होता है। इन्हें लगभग 1 महीने तक नियमित उपयोग करना चाहिए।

breast size,tips to increase breast size,how to increase breast size,normal breast size,breast size increase,healthy living,Health tips

सरसो का तेल

सरसों का तेल सेहत और सुंदरता दोनों के ही लिए बहुत फायदेमंद है। सरसों का तेल एक औषधि की तरह भी काम करता है। अगर आप अपनी ब्रेस्ट को सही शेप देना चाहती हैं तो आपको सरसो के तेल से अपनी ब्रेस्ट की मालिश करनी चाहिए। आप हफ्ते में कम से कम दो बार सरसो के तेल से अपनी ब्रेस्ट की मसाज कर ढीली ब्रेस्ट की समस्या से निजात पा सकती हैं।

breast size,tips to increase breast size,how to increase breast size,normal breast size,breast size increase,healthy living,Health tips

ब्रेस्ट पर तेल लगाने का सही तरीका

इस किस्म के तेल तभी फायदा करेंगे जब इनका उपयोग सही तरीके से किया जाएगा। कोशिश करें कि तेल ऑर्गेनिग या घर का बना हुआ हो। तेल को स्तन के चारों ओर लगाया जाना चाहिए। ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने के लिए इसे कम से कम 10-15 मिनट तक बाहर से अंदर की ओर एक गोलाकार गति में मालिश करते हुए लगाएं। एक बार जब तेल पूरी तरह से त्वचा में अवशोषित हो जाए, तब एक साफ तौलिए से इसे पोछ लें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com