रूस में एक गंभीर विमान दुर्घटना की खबर सामने आई है। गुरुवार, 24 जुलाई को एक यात्री विमान, जिसमें लगभग 50 लोग सवार थे, हवा में लापता होने के बाद दुर्घटनाग्रस्त पाया गया। यह विमान अंगारा एयरलाइंस की उड़ान थी, जो अमूर क्षेत्र के टिंडा शहर की ओर बढ़ रही थी। यह इलाका चीन की सीमा से सटा हुआ है।
ट्रैफिक कंट्रोल से टूटा संपर्क, फिर मिला जलता हुआ मलबारूस की समाचार एजेंसी इंटरफैक्स के अनुसार, यह An-24 विमान टिंडा एयरपोर्ट पर उतरने की कोशिश कर रहा था। लैंडिंग का पहला प्रयास असफल रहा और इसके बाद जब विमान दूसरी बार उतरने के लिए आसमान में चक्कर काट रहा था, तभी वह अचानक रडार से गायब हो गया। सर्च ऑपरेशन के दौरान, रेस्क्यू टीम को विमान का जला हुआ हिस्सा जमीन पर मिला, जिससे हादसे की पुष्टि हुई।
विमान में सवार थे 50 लोग, पांच बच्चे भी शामिलरूसी क्षेत्रीय गवर्नर वासिली ओरलोव ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान में कुल 49 लोग सवार थे, जिनमें पांच बच्चे भी शामिल थे। इसके अलावा, चालक दल के छह सदस्य भी विमान में मौजूद थे।
प्रारंभिक जांच: क्या पायलट से हुई चूक?‘इंडियन एक्सप्रेस’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, शुरुआती जानकारी में यह आशंका जताई गई है कि यह दुर्घटना पायलट की त्रुटि के चलते हो सकती है। ऐसा कहा जा रहा है कि खराब मौसम के चलते लैंडिंग के दौरान पायलट को रनवे स्पष्ट रूप से नहीं दिखा और इसी वजह से हादसा हो गया।
पुराना विमान बना खतरा?रिपोर्ट्स के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त विमान लगभग 50 साल पुराना था। इसके पंजीकरण नंबर से पता चला है कि इसे वर्ष 1976 में बनाया गया था। ऐसे पुराने विमानों की सुरक्षा को लेकर पहले भी सवाल उठते रहे हैं, और इस हादसे ने उन चिंताओं को फिर से ताजा कर दिया है।
एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से बयानटिंडा एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि विमान का पायलट दोबारा लैंडिंग की कोशिश कर रहा था, लेकिन उसके प्रयास में विफलता रही। घटना के कारणों की गहराई से जांच की जा रही है, और पायलट की भूमिका को लेकर भी कई पहलुओं पर विचार किया जा रहा है।