यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अहम मुलाकात करने जा रहे हैं। फ्लोरिडा के पाम बीच में प्रस्तावित इस बैठक पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हैं। इस बातचीत के दौरान जेलेंस्की यूक्रेन से जुड़े शांति प्रस्ताव को ट्रंप के सामने रखने वाले हैं। लेकिन इस हाई-प्रोफाइल बैठक से ठीक पहले रूस ने अपना रुख और कड़ा कर लिया है।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि यदि यूक्रेन ने शांति वार्ता के प्रस्तावों को नजरअंदाज किया, तो रूस अपने सैन्य लक्ष्यों को हासिल करने के लिए ताकत का इस्तेमाल करने से पीछे नहीं हटेगा। पुतिन के इस बयान ने पहले से ही तनावपूर्ण माहौल को और गंभीर बना दिया है। इसी बीच, जेलेंस्की और ट्रंप की मुलाकात से पहले रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर एक बार फिर मिसाइल हमले किए हैं, जिससे हालात और ज्यादा बिगड़ते नजर आ रहे हैं।