जज के चैंबर से दो सेब और हैंडवॉश चोरी, पाकिस्तान में बन गया चर्चा का विषय

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से एक अजीब और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। लाहौर के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश नूर मुहम्मद बसमल के चैंबर से दो सेब और हैंडवॉश की एक बोतल चोरी हो गई। चोरी की गई वस्तुओं की कुल कीमत लगभग 1,000 रुपये बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।

चोरी की घटना और एफआईआर

घटना लाहौर के एडिशनल सेशन जज नूर मुहम्मद बसमल के चैंबर में हुई। जज के रीडर ने उनके निर्देश पर इस मामले में इस्लामपुरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। एफआईआर के अनुसार, 5 दिसंबर को दो सेब और हैंडवॉश की बोतल गायब हो गई। पुलिस ने पाकिस्तान दंड संहिता की धारा 380 के तहत मामला दर्ज किया है, जिसके तहत दोषी को सात साल तक की जेल, जुर्माना या दोनों का सामना करना पड़ सकता है।

सोशल मीडिया पर हंसी और तंज

पाकिस्तान में इस चोरी को लेकर सोशल मीडिया पर लोग काफी मजाक और तंज कर रहे हैं। एक मानवाधिकार कार्यकर्ता ने इसे पाकिस्तान के “इतिहास की सबसे बड़ी चोरी” बताते हुए सोशल मीडिया पर साझा किया। लोग इस अजीबोगरीब मामले पर हंसते हुए अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और इसे ऑनलाइन चर्चा का विषय बना दिया है।

पुलिस की कार्रवाई और जांच

पुलिस ने अभी तक चोरी के मामले में किसी संदिग्ध की पहचान नहीं की है। जांच के दौरान चैंबर में लगे सीसीटीवी फुटेज और कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उम्मीद कर रही है कि जल्द ही अपराधी का पता लगाकर उसे कानून के सामने लाया जाएगा।