श्रीलंका में बाढ़ से जूझ रहे लोगों के लिए पाकिस्तान द्वारा भेजी गई राहत सामग्री एक नए विवाद का कारण बन गई। दावा है कि जो सामान श्रीलंका पहुंचा, वह एक्सपायरी डेट पार कर चुका था। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान हाई कमीशन द्वारा साझा की गई तस्वीरें जैसे ही सामने आईं, लोग एक्सपायरी डेट अक्टूबर 2024 देखकर भड़क गए और पाकिस्तान की जमकर खिल्ली उड़ाई गई। बढ़ती फजीहत को देखते हुए पाकिस्तान हाई कमीशन ने आखिरकार अपनी पोस्ट सोशल मीडिया से हटा दी।
पाकिस्तान अक्सर अपनी नीतियों और हरकतों के चलते चर्चा में आता रहा है, और इस बार भी स्थिति कुछ अलग नहीं रही। आर्थिक संकट से त्रस्त देश ने मानवीय मदद के नाम पर श्रीलंका को जो राहत सामग्री भेजी, वह उल्टा उपहास का कारण बन गई क्योंकि सामान एक्सपायर साबित हुआ।
बंगाल की खाड़ी में आये चक्रवाती तूफान ‘दितवाह’ ने श्रीलंका में व्यापक तबाही मचाई है। लगातार बारिश और समुद्र के तेज उफान से कई इलाके बाढ़ की चपेट में आ गए। ऐसे कठिन समय में पाकिस्तान ने मानवता दिखाने की कोशिश की और आवश्यक सामग्री भेजी, लेकिन भेजा गया माल सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हंसी का विषय बन गया।
दूतावास द्वारा पोस्ट की गई तस्वीरें बनीं विवाद की वजहश्रीलंका स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन ने राहत सामग्री की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए दावा किया कि सप्लाई ज़रूरतमंदों तक पहुंचा दी गई है। लेकिन तस्वीरों में पैकेट्स पर साफ लिखा दिखाई दिया—“Expiry Date: October 2024”।
बस फिर क्या था, यह दृश्य देखते ही सोशल मीडिया पर आलोचना की बाढ़ आ गई। देखते ही देखते पोस्ट विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो गई और लोग पाकिस्तान को ट्रोल करने लगे।
सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर ली चुटकीपोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कटाक्ष किया— “कचरा डस्टबिन में डालने की बजाय पाकिस्तान ने सीधे श्रीलंका भेज दिया।”
दूसरे ने लिखा— “इनको शर्म भी उधार लेनी पड़ेगी शायद।”
एक मजाकिया कमेंट आया— “कमेंट सेक्शन मत खोलना भाईजान… संभाला नहीं जाएगा!”
वहीं, कुछ यूजर्स ने यह भी शक जताया कि शायद यह सामान पाकिस्तान का नहीं बल्कि स्थानीय उत्पाद हो सकता है, क्योंकि पैकेट पर ‘श्रीलंका में निर्मित’ लिखना भी देखा गया।
आलोचना के बाद दूतावास ने हटाई पोस्टलगातार बढ़ती आलोचना और सोशल मीडिया पर फैलती मीमबाज़ी से परेशान होकर पाकिस्तान हाई कमीशन ने अपनी पोस्ट डिलीट कर दी। हालांकि पोस्ट हटाने के बावजूद उसकी स्क्रीनशॉट और तस्वीरें वायरल होती जा रही हैं और इंटरनेट पर पाकिस्तान की किरकिरी जारी है।