
पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने एक बार फिर वही किया जो वो अक्सर करते हैं—बिना सिर-पैर के भारत पर आरोप मढ़ देना। इस बार उन्होंने भारत को आतंकवाद फैलाने वाला सबसे बड़ा देश बता डाला। रावलपिंडी में एक कार्यक्रम के दौरान दिए गए इस बयान ने सभी को चौंका दिया।
शुक्रवार, 27 जून को रावलपिंडी में एक कार्यक्रम के दौरान मुनीर ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को भारत की घरेलू समस्या बताकर अपनी नाकामियों पर पर्दा डालने की कोशिश की। लेकिन सच्चाई ये है कि दुनियाभर में पाकिस्तान की साजिशें अब बेनकाब हो चुकी हैं।
पहलगाम हमला और पाकिस्तान की पोल खोलती सर्जिकल स्ट्राइक22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान की कमर तोड़ दी। मुनीर की झल्लाहट इसी बात की गवाही देती है। इस नरसंहार में 26 निर्दोष पर्यटक मारे गए थे। भारत ने न सिर्फ 9 आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद किया बल्कि 11 पाकिस्तानी एयरबेस भी ध्वस्त कर दिए।
'अल्लाह का शुक्र' बोलने वाले को नहीं पता कि किसने कराई थी सीजफायरकार्यक्रम के दौरान मुनीर ने ऑपरेशन सिंदूर के रुकने को 'अल्लाह का शुक्र' बताया, लेकिन सच्चाई तो यह है कि पाकिस्तान ने खुद सीजफायर की गुहार लगाई थी। भारत की सख्त प्रतिक्रिया और दुनिया के सामने पाकिस्तान की किरकिरी के बाद मजबूरी में यह कदम उठाया गया।
ट्रंप की एंट्री और पाक का ‘नोबेल प्रेम’इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जब बीच में कूदते हुए सीजफायर का श्रेय लिया, तो पाकिस्तान इतना खुश हुआ कि नोबेल शांति पुरस्कार के लिए ट्रंप को ही नामित कर दिया—एक बार फिर दुनिया को हंसने का मौका मिल गया।
राजनाथ सिंह का करारा हमला—SCO में पाकिस्तान को बताया आतंक का एपिसेंटर26 जून को चीन के चिंगदाओ में हुई शंघाई सहयोग संगठन (SCO) बैठक में भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को वैश्विक आतंकवाद का 'एपिसेंटर' करार दिया। उन्होंने साफ कहा कि TRF जैसे संगठन लश्कर-ए-तैयबा की ही परछाई हैं, जो पाकिस्तान की जमीन से काम कर रहे हैं।
भारत-अफगान रिश्तों से जल रहा है पाकिस्तानमुनीर की तकलीफ की एक बड़ी वजह भारत और अफगानिस्तान के बीच बढ़ती दोस्ती भी है। इसलिए वो अब अफगानिस्तान को धमकी दे रहे हैं कि वो भारत से रिश्ते तोड़ दे। लेकिन अफगानिस्तान अच्छी तरह समझ चुका है कि कौन उसका दोस्त है और कौन उसे अस्थिर करना चाहता है।