इराक के शॉपिंग मॉल में भयानक आग, 50 लोगों की दर्दनाक मौत

इराक के एक लोकप्रिय शॉपिंग मॉल में दिल दहला देने वाली भीषण आग लगने से करीब 50 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि यह भयानक हादसा अल-कुट शहर के एक व्यस्त सुपरमार्केट में हुआ, जहां लोग रोज़मर्रा की जरूरत की चीजें खरीदने और अपने परिवार के साथ समय बिताने पहुंचे थे।

न्यूज एजेंसी AFP की रिपोर्ट के अनुसार, वायरल हो रही तस्वीरों में देखा जा सकता है कि पूरी इमारत आग की चपेट में है और चारों ओर धुएं का गुबार फैला हुआ है, जो उस भयावह मंजर की गवाही दे रहा है।

इस दुखद घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पांच मंजिला इमारत को आग की लपटों से घिरा हुआ देखा जा सकता है। दमकलकर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश करते नज़र आ रहे हैं।

वासित प्रांत के गवर्नर मोहम्मद अल-मियाही ने इराक की सरकारी न्यूज एजेंसी INA को बताया कि अब तक लगभग 50 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। हालांकि आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है, लेकिन शुरुआती जांच रिपोर्ट 48 घंटों में सामने आने की संभावना जताई जा रही है।

गवर्नर के मुताबिक आग मॉल के हाइपर मार्केट और एक रेस्टोरेंट में लगी थी। हादसे के वक्त बड़ी संख्या में लोग खाना खा रहे थे और मॉल में खरीदारी कर रहे थे, जो इस घटना को और भी भयावह बना देता है। दमकलकर्मियों ने कई लोगों की जान बचाई, लेकिन इस हादसे ने पूरे देश को शोक में डुबो दिया है। इसके चलते इराक सरकार ने तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है।

INA की रिपोर्ट के मुताबिक, इमारत और मॉल के मालिक के खिलाफ अब मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

5 दिन पहले ही खोला गया था मॉल

चौंकाने वाली बात यह है कि यह मॉल महज 5 दिन पहले ही आम जनता के लिए खोला गया था। शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, आग सबसे पहले इमारत की पहली मंजिल पर लगी थी और फिर तेजी से फैल गई।

यह पहली बार नहीं है जब इराक इस तरह की त्रासदी का सामना कर रहा है। इससे पहले 2023 में भी एक शादी समारोह के दौरान भीषण आग लगने से 100 लोगों की जान चली गई थी और 150 से अधिक घायल हुए थे।