
इजरायल और ईरान के बीच चल रहे भीषण युद्ध का आज आठवां दिन है। शुक्रवार सुबह एक बार फिर हालात तनावपूर्ण हो गए जब ईरान ने इजरायल पर ड्रोन से हमला करने की कोशिश की। हालांकि, इजरायली सेना ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए दावा किया है कि उसने इस हमले को पूरी तरह नाकाम कर दिया। इसी बीच एक और चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जिसने पूरी दुनिया को चिंतित कर दिया है। मोसाद की ओर से कहा गया है कि ईरान अगले 15 दिनों में परमाणु हथियार तैयार कर सकता है।
एक रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि कुछ अमेरिकी अधिकारियों ने मोसाद के इस चौंकाने वाले दावे की पुष्टि की है। न्यूयॉर्क टाइम्स की एक विस्तृत खबर के मुताबिक, कुछ अमेरिकी अधिकारियों का मानना है कि हाल ही में मिले खुफिया अपडेट इस दावे को सही ठहराते हैं कि ईरान महज 15 दिनों में न्यूक्लियर हथियार बना सकता है। हालांकि, इस दावे पर फिलहाल कुछ ही लोग यकीन कर पा रहे हैं। वहीं, अमेरिकी खुफिया एजेंसियों की राय इससे थोड़ी अलग है। उनका मानना है कि ईरान को परमाणु हथियार तैयार करने में अभी भी कम से कम एक साल का वक्त लग सकता है।
परमाणु हथियार को लेकर अमेरिका भी सतर्कईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर व्हाइट हाउस ने भी आधिकारिक बयान जारी किया है। प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने स्पष्ट शब्दों में कहा, “यह बात अब किसी से छिपी नहीं है कि ईरान के पास परमाणु हथियार बनाने की लगभग सारी ज़रूरतें पूरी हो चुकी हैं। अब वह सिर्फ अपने सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के आदेश का इंतज़ार कर रहा है। आदेश मिलते ही कुछ हफ्तों में वह इसे अंजाम दे सकता है।”
इजरायल-ईरान के बीच जारी संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहाइससे पहले पिछले हफ्ते इजरायल ने एक बड़ा सैन्य अभियान 'ऑपरेशन राइजिंग लॉयन' शुरू किया था, जिसमें उसने ईरान के परमाणु संयंत्रों, मिसाइल ठिकानों और सैन्य बेस पर सीधा हमला किया। जवाबी कार्रवाई में ईरान ने भी इजरायल पर कई हमले किए। सबसे चौंकाने वाला हमला गुरुवार को हुआ, जब ईरान ने इजरायल के एक प्रमुख अस्पताल को निशाना बनाया, जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
इस हमले के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई को खुली चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि यदि ईरान ने अपनी आक्रामक कार्रवाई बंद नहीं की, तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। दोनों देशों के बीच जारी यह युद्ध कब थमेगा, फिलहाल इसका कोई संकेत नहीं दिख रहा है।