
अमेरिका द्वारा ईरान पर की गई बमबारी के बाद हालात और भी विस्फोटक हो गए हैं। इसका सीधा और तीखा जवाब ईरान ने इजरायल को दिया है। ताजा घटनाक्रम में, ईरान ने इजरायल के कई प्रमुख शहरों पर एक के बाद एक हवाई हमले कर दिए। राजधानी तेल अवीव, औद्योगिक केंद्र हाइफा, और अन्य शहरों में सायरन की तेज आवाजों से दहशत का माहौल बन गया। लोगों में अफरा-तफरी मच गई और अधिकांश नागरिक बंकरों और सुरक्षित ठिकानों की ओर भागते नजर आए।
इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने इस बात की पुष्टि की है कि ईरान ने जवाबी कार्रवाई में मिसाइल हमले शुरू कर दिए हैं। सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है – थोड़ी ही देर पहले, इजरायल की ओर दागी गईं मिसाइलों की पहचान हुई है, जिसके बाद कई इलाकों में चेतावनी सायरन बजने लगे। हम नागरिकों से अपील करते हैं कि वे होम फ्रंट कमांड के निर्देशों का सख्ती से पालन करें। फिलहाल, इजरायली सेना हर संभावित खतरे से निपटने के लिए पूरी तत्परता से सक्रिय है।
मिसाइलों की बौछार, मीडिया कवरेज से बढ़ी सनसनीइजरायली मीडिया के मुताबिक, ईरानी हमलों में हाइफा, नेस जियोना, रिशोन लेजियन और तेल अवीव जैसे शहर निशाने पर रहे। वहीं, ईरानी सरकारी टीवी चैनलों पर हमलों की लाइव तस्वीरें भी दिखाई गईं, जिनमें इजरायली आकाश में मिसाइलें फटती दिखाई दीं। एक न्यूज एंकर ने जोर देकर कहा – यह वो पल हैं जब ईरान की नई मिसाइल बौछार इजरायल की धरती से टकरा रही है। हम जो देख रहे हैं, वह इतिहास का रुख मोड़ सकता है।
ईरानी हमले के बाद घायलों की संख्या बढ़ी, एक की हालत गंभीरइन हमलों के चलते मध्य इजरायल में कम से कम 11 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। बचाव सेवा मैगन डेविड एडोम ने एक बयान में कहा – घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया है, हालात पर नज़र रखी जा रही है। इजरायली ब्रॉडकास्टर KAN 11 ने एक पूरी तरह तबाह हो चुकी इमारत की तस्वीरें दिखाई, जिसके बारे में कहा गया कि यह सुबह 7:30 बजे मिसाइल हमलों के बाद की स्थिति है।
स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है और अब पूरी दुनिया की निगाहें इस क्षेत्र पर टिकी हैं। एक ओर अमेरिका और इजरायल हमलों के बाद शांति की बात कर रहे हैं, तो वहीं ईरान ने साफ कर दिया है – यह अभी शुरुआत है, अंत हम तय करेंगे।