कोलंबो एयरपोर्ट पर ड्रग्स की बड़ी खेप बरामद, करोड़ों की गांजा के साथ 3 भारतीय हिरासत में; दो महिला टीचर भी शामिल

श्रीलंका में मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आया है। कोलंबो के बंदरनायके अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अधिकारियों ने तीन भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया। अधिकारियों के मुताबिक, आरोपियों के पास से करीब 50 किलो गांजा पकड़ा गया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 14.5 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। इसे अब तक कोलंबो एयरपोर्ट पर पकड़ी गई सबसे बड़ी ड्रग्स खेप माना जा रहा है।

श्रीलंकाई अधिकारियों ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि तीनों संदिग्ध बैंकॉक से श्रीलंकन एयरलाइंस की एक फ्लाइट के जरिए श्रीलंका पहुंचे थे। जैसे ही वे बंदरनायके इंटरनेशनल एयरपोर्ट (BIA) पर उतरे, सुरक्षा एजेंसियों की नजर उन पर पड़ गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इनमें से दो महिलाएं हैं, जिनकी उम्र 25 से 27 वर्ष के बीच बताई जा रही है।

हैरानी की बात यह है कि दोनों महिला आरोपी मुंबई की रहने वाली हैं और पेशे से टीचर बताई जा रही हैं। तीसरे आरोपी के बारे में भी पूछताछ जारी है। अधिकारियों का कहना है कि संदिग्धों की गतिविधियां पहले से ही निगरानी में थीं, जिसके चलते उन्हें एयरपोर्ट पर ही रोक लिया गया।

पुलिस के अनुसार, तीनों आरोपी ग्रीन चैनल के रास्ते एयरपोर्ट से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे, ताकि कस्टम जांच से बचा जा सके। लेकिन संदेह होने पर जब उनकी तलाशी ली गई, तो उनके सामान से बड़ी मात्रा में कुश गांजा बरामद हुआ। इसके बाद उन्हें मौके पर ही हिरासत में ले लिया गया।

श्रीलंका पुलिस के नारकोटिक्स ब्यूरो ने पुष्टि की है कि जब्त किया गया मादक पदार्थ कुश किस्म का गांजा है, जिसे अंतरराष्ट्रीय ड्रग बाजार में बेहद महंगा माना जाता है। फिलहाल तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस तस्करी के पीछे कौन सा नेटवर्क काम कर रहा था और गांजा कहां सप्लाई किया जाना था।