
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी पत्नी ब्रिगिट मैक्रों उन्हें थप्पड़ मारती नजर आ रही हैं। यह वीडियो वियतनाम दौरे का है, जब राष्ट्रपति मैक्रों अपने सरकारी विमान से उतर रहे थे। वीडियो में इस अप्रत्याशित घटना के कारण काफी हलचल मच गई है। हालांकि फ्रांस के राष्ट्रपति कार्यालय (एलिसी पैलेस) ने इस वीडियो को ज्यादा महत्व न देने की बात कही है।
कौन हैं इमैनुएल मैक्रों की पत्नी ब्रिगिट?ब्रिगिट मैक्रों वर्तमान में फ्रांस की प्रथम महिला हैं। 72 वर्षीय ब्रिगिट ने साल 2007 में इमैनुएल मैक्रों से शादी की थी। खास बात यह है कि ब्रिगिट, इमैनुएल से पूरे 25 साल बड़ी हैं। उनका जन्म फ्रांस में हुआ था और उन्होंने साहित्य में पढ़ाई की। बाद में वह एक स्कूल में पढ़ाने लगीं और वहीं उनकी मुलाकात इमैनुएल से हुई।
जब 15 साल के छात्र को हो गया अपनी टीचर से प्यारइमैनुएल मैक्रों जब केवल 15 वर्ष के थे, तभी उन्हें अपनी टीचर ब्रिगिट से प्यार हो गया। पहले तो ब्रिगिट ने इस रिश्ते को गंभीरता से नहीं लिया और नाराजगी जताई, लेकिन समय बीतने के साथ उन्हें भी यह महसूस होने लगा कि इमैनुएल का प्यार सच्चा है। दोनों के बीच का यह रिश्ता धीरे-धीरे गहराता गया और करीब 10 वर्षों तक चला। अंततः 2007 में दोनों ने शादी कर ली और साथ रहने लगे।
ब्रिगिट की पहली शादी और उनके बच्चेब्रिगिट की पहली शादी आंद्रे नामक व्यक्ति से हुई थी, जिनसे उन्हें तीन बच्चे हैं। शादी के बाद उन्होंने स्कूल में पढ़ाना शुरू किया था, जहां उनकी इमैनुएल से पहली बार मुलाकात हुई थी। शादी के बाद ब्रिगिट ने शिक्षण कार्य छोड़ दिया और इमैनुएल के साथ राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने लगीं।
2017 के चुनाव में निभाई अहम भूमिकासाल 2017 में जब इमैनुएल मैक्रों राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार थे, तब ब्रिगिट ने उनके चुनाव प्रचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी सक्रियता और रणनीतिक समझ ने चुनाव अभियान को मजबूती दी। चुनाव जीतने के बाद इमैनुएल ने उनके लिए विशेष रूप से ‘फर्स्ट लेडी’ का पद तैयार कराया।
पहले पति का गुमनामी में जानाब्रिगिट के इमैनुएल से शादी करने के बाद उनके पहले पति आंद्रे एकदम गुमनाम हो गए। इस रहस्य का खुलासा 2021 में उस समय हुआ, जब उनके जीवन पर एक किताब ‘Avoir Dix-Sept Ans’ प्रकाशित हुई। इसमें ब्रिगिट की बेटी ने बताया कि उनके पिता ने इस शादी के बाद कभी भी न तो ब्रिगिट से कुछ कहा और न ही इमैनुएल के बारे में कोई टिप्पणी की। दिलचस्प बात यह है कि ब्रिगिट और इमैनुएल की पहली मुलाकात भी उनकी बेटी की वजह से ही हुई थी, क्योंकि वह इमैनुएल की दोस्त थीं।