
पाकिस्तान में एक बार फिर ट्रेन सुरक्षा को लेकर सवाल उठ खड़े हुए हैं। सिंध-बलूचिस्तान सीमा पर मंगलवार सुबह एक शक्तिशाली धमाके के चलते जाफर एक्सप्रेस के छह डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे ने न केवल यात्रियों में दहशत फैला दी, बल्कि क्षेत्र में सक्रिय उग्रवादी गतिविधियों की ओर भी इशारा किया है।
धमाके के बाद मची अफरातफरीयह हादसा जैकबाबाद जिले के लुजवावड़ी के पास उस वक्त हुआ जब क्वेटा से लाहौर जा रही जाफर एक्सप्रेस अपने सामान्य गति से आगे बढ़ रही थी। अचानक एक जोरदार धमाके से रेलवे ट्रैक उखड़ गया और ट्रेन के छह डिब्बे एक के बाद एक पटरी से उतर गए। इस विस्फोट से ट्रैक पर गहरा गड्ढा बन गया, जिससे ट्रेन की रफ्तार थम गई और दर्जनों यात्री घायल हो गए।
यात्रियों की हालत और राहत कार्यघटना के तुरंत बाद स्थानीय प्रशासन और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। अब तक किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कुछ यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। रेलवे विभाग ने तत्काल सभी ट्रेनों की आवाजाही रोक दी और राहत कार्यों को तेज कर दिया गया है।
हमले के पीछे संदिग्ध हाथप्रारंभिक जांच में इस हमले के पीछे बलूच विद्रोही गुटों के होने की आशंका जताई जा रही है। हाल के वर्षों में इस क्षेत्र में बलूच अलगाववादी संगठनों द्वारा रेलवे लाइन, पुल और ट्रेनों को बार-बार निशाना बनाया गया है। यह इलाका पहले भी उग्रवादियों की गतिविधियों का केंद्र रहा है।
तीन महीने पहले भी इसी ट्रेन पर हमलाइस घटना से महज तीन महीने पहले, मार्च 2025 में इसी जाफर एक्सप्रेस को बलूच आतंकियों ने हाईजैक कर लिया था। उस हमले में यात्रियों को बंधक बना लिया गया था और सेना के विशेष बलों की कार्रवाई में दर्जनों लोगों की जान गई थी। ऐसे में इस बार का धमाका उसी घटना की कड़ी मानी जा रही है।
रेलवे सुरक्षा को लेकर चिंतालगातार हो रहे ऐसे हमलों ने पाकिस्तान रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यात्रियों की सुरक्षा को लेकर लोगों में डर का माहौल है। घटना के बाद रेलवे मंत्रालय ने सभी प्रमुख मार्गों की सुरक्षा की समीक्षा करने का निर्देश दिया है और विशेष निगरानी दल तैनात किए जा रहे हैं।
आगे की कार्रवाईरेलवे प्रशासन ने इस विस्फोट को 'सुनियोजित हमला' मानते हुए जांच एजेंसियों को सक्रिय कर दिया है। पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और विस्फोटक सामग्री की जांच की जा रही है। साथ ही ट्रैक की मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर जारी है ताकि यातायात जल्दी सामान्य हो सके।
जाफर एक्सप्रेस पर हुआ यह ताजा हमला पाकिस्तान की सुरक्षा स्थिति की नाजुकता को उजागर करता है। जहां एक ओर सरकार रेलवे विस्तार की बात करती है, वहीं दूसरी ओर बुनियादी सुरक्षा में चूक लोगों की जान जोखिम में डाल रही है। ऐसे में अब यह आवश्यक हो गया है कि रेलवे समेत सभी संवेदनशील स्थलों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं रोकी जा सकें।