अहमदाबाद के स्कूल में 9वीं के छात्र ने 10वीं के बच्चे पर किया चाकू से हमला, मौत के बाद सांप्रदायिक तनाव और तोड़फोड़

अहमदाबाद के खोखरा इलाके में एक निजी स्कूल में मंगलवार को हुई घटना ने पूरे शहर को दहला दिया। मामूली विवाद ने इतना भयावह रूप ले लिया कि 9वीं कक्षा के छात्र ने 10वीं क्लास के बच्चे पर चाकू से हमला कर दिया। घायल छात्र को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वारदात के बाद इलाके में तनाव फैल गया और बुधवार को आक्रोशित भीड़ ने स्कूल पर धावा बोलते हुए जमकर तोड़फोड़ की।

कैसे भड़का विवाद

पुलिस के अनुसार, मृतक छात्र की उम्र 15 साल थी और वह उसी स्कूल में पढ़ता था। घटना की जड़ पिछले सप्ताह हुए झगड़े से जुड़ी है। बताया जाता है कि मृतक के चचेरे भाई का विवाद 9वीं क्लास के एक छात्र से हो गया था। इसी मुद्दे पर मंगलवार को जब पीड़ित छात्र स्कूल में बातचीत करने पहुंचा, तो आरोपी छात्र के दोस्त ने चाकू निकालकर उस पर वार कर दिया।

आरोपी गिरफ्त में, जांच तेज

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया है और उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने घटना स्थल से सीसीटीवी फुटेज जब्त कर ली है और प्रत्यक्षदर्शियों, खासकर वहां मौजूद छात्रों से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले में किसी भी साजिश या बाहरी भड़कावे की भी जांच की जाएगी।

सांप्रदायिक तनाव और उग्र प्रदर्शन

चूंकि मृतक और आरोपी छात्र अलग-अलग समुदाय से आते हैं, इसलिए घटना ने सांप्रदायिक रंग भी ले लिया। बुधवार को परिजनों के साथ-साथ हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता स्कूल पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। गुस्साए लोगों ने स्कूल परिसर में प्रवेश कर तोड़फोड़ मचाई। इस दौरान भीड़ और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई।

स्कूल प्रबंधन पर सवाल

हत्या से गुस्साए परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन ने लापरवाही बरती। उनका कहना है कि लंबे समय से कुछ छात्र स्कूल में नशे और हथियार जैसी चीजें लाते थे, लेकिन प्रबंधन ने कभी सख्ती से जांच नहीं की। परिजनों की मांग है कि स्कूल प्रबंधन पर भी मामला दर्ज किया जाए और दोषियों को सख्त सजा मिले।

हालात पर काबू पाने की कोशिश

घटना के बाद भारी संख्या में पुलिस बल स्कूल और आसपास के इलाके में तैनात कर दिया गया है। सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि माहौल को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा और दोषियों को कानून के दायरे में लाया जाएगा।