बांग्लादेश वायुसेना का एक ट्रेनिंग फाइटर जेट FT-7BGI सोमवार को एक बड़े हादसे का शिकार हो गया। यह विमान उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही ढाका स्थित एक कॉलेज की इमारत से टकरा गया। इस दुर्घटना में पायलट की मौत की पुष्टि हो चुकी है, वहीं कई छात्रों के मारे जाने की भी आशंका जताई जा रही है। अभी तक दुर्घटना के कारणों की कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। हादसे के वक्त कॉलेज परिसर में छात्र मौजूद थे, जिससे हताहतों की संख्या ज्यादा हो सकती है। चीन द्वारा निर्मित यह विमान बांग्लादेश एयरफोर्स के बेड़े में ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता था।
इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस की रिपोर्ट के अनुसार
बांग्लादेशी मीडिया के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, यह विमान एक प्रशिक्षण मिशन पर था और दोपहर 1:06 पर उड़ान भरी थी। 1:30 बजे के आसपास यह हादसा हुआ। हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के वरिष्ठ अधिकारी ने इस दुर्घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पायलट की मौत हो चुकी है, लेकिन अन्य घायल या मृतकों की पहचान अभी नहीं हो सकी है। घटना के बाद से राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। माइलस्टोन कॉलेज में मचा कोहराम
यह विमान ढाका के उत्तर में स्थित माइलस्टोन कॉलेज परिसर में गिरा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान ने सीधे कॉलेज की तीन मंजिला इमारत को टक्कर मारी, जहां उस समय सैकड़ों छात्र पढ़ाई कर रहे थे। अग्निशमन विभाग के अनुसार, आठ दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विमान के टकराने से कॉलेज में अफरा-तफरी मच गई। छात्रों को रिक्शों और अन्य निजी वाहनों के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया।
शिक्षक ने बताया- इमारत में फंसे थे छात्र
माइलस्टोन कॉलेज के एक फिजिक्स शिक्षक के मुताबिक, जब हादसा हुआ तब वे कॉलेज की 10 मंजिला इमारत में खड़े थे। उन्होंने देखा कि विमान पास की तीन मंजिला इमारत से टकरा गया। इस टक्कर के बाद कॉलेज में धुएं का गुबार और चीख-पुकार गूंजने लगी। छात्रों को इमारत से बाहर निकालने में शिक्षकों और स्टाफ ने तत्परता दिखाई। कुछ ही देर में सेना और बचाव दल मौके पर पहुंच गए और ऑपरेशन शुरू कर दिया। रिपोर्ट्स में बताया गया कि कई छात्र गंभीर रूप से जल चुके हैं और उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।