कनाडा में उड़ान से ठीक पहले एअर इंडिया के पायलट पर शराब पीने का आरोप, पुलिस ने हिरासत में लिया; दिल्ली जा रही थी फ्लाइट

कनाडा के वैंकूवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक गंभीर संभावित हादसा उस वक्त टल गया, जब एअर इंडिया के एक पायलट को उड़ान से ठीक पहले हिरासत में ले लिया गया। पायलट पर शराब के सेवन या उसकी महक आने का संदेह जताया गया था। यह घटना 23 दिसंबर 2025 की है, जब पायलट दिल्ली जाने वाली फ्लाइट की कमान संभालने वाला था। आखिरी समय पर सामने आए इस मामले के चलते विमान की उड़ान में देरी हुई और यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

जानकारी के अनुसार, संबंधित पायलट एअर इंडिया की वैंकूवर से दिल्ली जाने वाली उड़ान को ऑपरेट करने वाला था। उड़ान भरने से पहले ही एयरपोर्ट पर मौजूद अधिकारियों को उसकी गतिविधियों पर शक हुआ। बताया जा रहा है कि ड्यूटी फ्री शॉप में तैनात एक कर्मचारी ने पायलट को शराब खरीदते हुए या उसके शरीर से शराब की गंध महसूस की। इस पर कर्मचारी ने तुरंत कनाडाई सुरक्षा एजेंसियों को सूचना दी।

ड्यूटी फ्री शॉप से उठा शक, ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट में फेल

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूचना मिलते ही कनाडाई अधिकारी सक्रिय हुए और पायलट को जांच के लिए रोका गया। उनका ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट किया गया, जिसमें वे निर्धारित मानकों पर खरे नहीं उतर सके। इसके बाद पायलट को हिरासत में ले लिया गया और विमान तक पहुंचने से पहले ही रोक दिया गया। अधिकारियों ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से भी पायलट की पहचान की, ताकि किसी तरह की गलती या भ्रम की गुंजाइश न रहे।

AI186 फ्लाइट से हटाया गया पायलट, वैकल्पिक क्रू बुलाया गया

यह मामला एअर इंडिया की फ्लाइट AI186 से जुड़ा है, जो वैंकूवर से दिल्ली के लिए रवाना होने वाली थी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि क्रिसमस के मौके पर ड्यूटी फ्री स्टोर में वाइन की टेस्टिंग चल रही थी और संभव है कि पायलट ने अनजाने में उसका स्वाद चख लिया हो। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में सिर्फ शराब की गंध आने की बात कही गई है। कारण जो भी रहा हो, सुरक्षा एजेंसियों ने इसे गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई की।

सुरक्षा नियमों के तहत पायलट को फ्लाइट रोस्टर से हटा दिया गया और उनकी जगह एक वैकल्पिक पायलट को ड्यूटी पर बुलाया गया। इस प्रक्रिया में समय लगने के कारण उड़ान में अंतिम समय पर देरी हुई, जिससे यात्रियों को असुविधा हुई। हालांकि, अधिकारियों और एयरलाइन ने साफ किया कि यात्रियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता।

एअर इंडिया का बयान: सुरक्षा सर्वोपरि

इस पूरे घटनाक्रम पर एअर इंडिया ने आधिकारिक बयान जारी किया। एयरलाइन ने बताया कि 23 दिसंबर 2025 को वैंकूवर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट AI186 में अंतिम समय पर देरी हुई, क्योंकि कॉकपिट क्रू के एक सदस्य को उड़ान से पहले हटा दिया गया था। कंपनी के अनुसार, कनाडाई अधिकारियों ने पायलट की ड्यूटी के लिए फिटनेस को लेकर सवाल उठाए, जिसके बाद उन्हें आगे की जांच के लिए ले जाया गया।

एअर इंडिया ने अपने बयान में कहा, “सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए एक वैकल्पिक पायलट को तुरंत ड्यूटी पर लगाया गया, जिसकी वजह से उड़ान में देरी हुई। यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है। हम स्थानीय अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं और जांच पूरी होने तक संबंधित पायलट को उड़ान ड्यूटी से हटा दिया गया है।”