कपड़ों में फैशन का नया ट्रेंड, सिर्फ 10 सेकंड में पहने Zip वाली साड़ी, वीडियो वायरल

फैशन की दुनिया में हर दिन नए-नए ट्रेंड्स देखने को मिलते हैं। पारंपरिक कपड़ों को भी अब नए तरीके से डिजाइन किया जा रहा है, जिससे वे अधिक कंफर्टेबल और स्टाइलिश बन जाएं। इसी कड़ी में साड़ी, जिसे पारंपरिक भारतीय परिधान माना जाता है, अब बेहद आसान और ट्रेंडी बन गई है। जहां पहले महिलाओं को साड़ी पहनने में काफी मशक्कत करनी पड़ती थी, वहीं अब Zip वाली साड़ी ने यह काम मिनटों में पूरा कर दिया है।

Zip वाली साड़ी का जादू

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक महिला को Zip वाली साड़ी पहनते हुए देखा जा सकता है। यह साड़ी पारंपरिक डिजाइन से अलग है, क्योंकि इसमें ब्लाउज और साड़ी एक साथ जुड़े हुए हैं। पहनने का तरीका बेहद आसान है:

- महिला सबसे पहले साड़ी में लगी ज़िप खोलती है।
- ब्लाउज और साड़ी को एक साथ पहनकर ज़िप बंद करती है।
- कमर पर लगे हुक को लगाकर यह लुक पूरी तरह तैयार हो जाता है।

इस साड़ी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे पहनने में सिर्फ 10 सेकंड लगते हैं। न कोई प्लीट बनाने का झंझट, न कोई पिन लगाने की जरूरत।

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

@HasnaZaruriHai नाम के अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो को साढ़े 5 लाख से ज्यादा बार देखा गया है और 2.5 हजार से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया है।

लोगों ने इस नए फैशन पर दिलचस्प प्रतिक्रियाएं दीं:

पहला यूजर: साड़ी, धोती और लुंगी हमेशा कस्टम फिट होती हैं। इसे हर कोई पहन सकता है, लेकिन Zip वाली साड़ी हर किसी के लिए नहीं है। यह एक ही साइज के लोगों के लिए सही है।
दूसरा यूजर: ऑफिस में साड़ी यूनिफॉर्म के तौर पर इस्तेमाल करने वालों के लिए यह साड़ी वरदान है।
तीसरा यूजर: अब पतियों को अपनी पत्नी के तैयार होने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

Zip वाली साड़ी न केवल पारंपरिक पहनावे को नए जमाने का टच देती है बल्कि उन महिलाओं के लिए एक शानदार समाधान है, जो साड़ी पहनने में झंझट महसूस करती थीं। यदि आप भी इसे पहनने का अनुभव लेना चाहती हैं, तो अब बाजार में यह विकल्प आसानी से उपलब्ध है।