शादी में अकेला पहुंचा दूल्हा, 100 किलोमीटर साइकिल चलाकर दुल्हन को लाया घर

इस लॉकडाउन के दौरान कई अनोखी घटनाएं देखने को मिली जिनमें से कुछ शादियाँ भी हैं। इस लॉकडाउन में कई शादियाँ होनी थी, हांलाकि कई लोगों ने इन्हें स्थगित कर दिया तो कईयों ने अपने अनोखे अंदाज में इसे पूर्ण किया। ऐसा ही कुछ देखने को मिला उत्तर प्रदेश में जहां दूल्हा अकेले ही शादी करने पहुंच गया और 100 किलोमीटर साइकिल चलाकर दुल्हन को घर लाया।

दूल्हे कलकू प्रजापति ने दुल्हन रिंकी को अपने घर लाने के लिए साइकल से तकरीबन 100 किलोमीटर का सफर किया। कलकू ने सोमवार की सुबह अपनी यात्रा शुरू की और उसी शाम दुल्हन को घर लेकर वापस आ गया। हमीरपुर जिले के पौथिया गांव के रहने वाले कलकू की शादी 27 अप्रैल यानी सोमवार को तय थी। बारात महोबा जिले के पुनिया गांव में रहने वाली रिंक के यहां जाने थी। कलकू और रिंकी के गांव के बीच करीब 50 किलीमीटर की दूरी है।

लॉकडाउन की वजह से शादी की टालने की नौबत आन पड़ी। हालांकि, कलकू शादी टालने के मूड में नहीं था जिसके बाद उसने अकेले ही जाना का निर्णय किया। वह अकेला पुनिया गांव पहुंचा तो उसका स्वागत सत्कार किया गया। कलकू और रिंकी ने गांव के मंदिर में शादी रचाई और फिर दोनों साइकिल से हमीरपुर के लिए रवाना हो गए। इस दौरान गिने-चुने लोग ही शामिल हुए।