आखिर क्या है ऐसी खासियत कि पानी की यह बोतल बिक रही 42 लाख रुपए में

पानी का महत्व सभी जानते हैं जो कि अनमोल हैं। हांलाकि इसके कीमत सबसे ज्यादा उसे ही पता हैं जिसके नसीब में इसकी बूंद-बूंद के लिए तरसना लिखा हैं। पानी का सदुपयोग नहीं किया गया तो आने वाले समय में यह विकत परिस्थितियां पैदा करेगा। हांलाकि अभी बोतल बंद पानी भी 10-20 रूपये में मिल जाता हैं जो भी बहुत ज्यादा लगती हैं। लेकिन आज हम आपको पानी की एक ऐसी बोतल की जानकारी देने जा रहे हैं जिसकी कीमत 42 लाख रुपए हैं। अब आखिर ऐसी क्या खासियत हैं इस पानी में आइये जानते हैं।

बता दें की इस पानी की बोतल है जिसकी कीमत $60000 है। इसे अगर हम भारतीय रुपयों में देखें तो करीब 42 लाखों रुपए का होता है। यह पानी फ्रांस और फिजी के वाटर स्प्रिंग से निकाला जाता है। इस पानी की बोतल को पाउलो डी वीराजी ने बनाया था। इस पानी में 25 ग्राम सोने की स्वर्नभस्मा मिलाई जाती है। बोतल को 24 कैरेट सोने से सजाया जाता है। इसमें और भी वैरायटी है जैसे हीरा, प्लैटिनम और चांदी। इस पानी को बनाने वाली कंपनी को बहुत दूर यात्रा करना पड़ता है और सबसे साफ पानी ही देना होता है इस वजह से यह इतना महंगा है।

हालांकि, कंपनी को पानी बनाने में ज्यादा खर्च नहीं आता क्योंकि कंपनी एक साथ बहुत सारा पानी बनाती है। इस पानी को पीने से इंसान की सेहत में सुधार आता है और तनाव कम करता है। इसको पीते ही शरीर का चर्बी और फैट कम होने लगता है।