आपको भी सोचने पर मजबूर कर देगी दुनिया की ये अजीबोगरीब नौकरियां

हर कोई अपनी आजीविका जीने के लिए कोई ना कोई काम जरूर करता हैं ताकि वह अपने परिवार का पेट पाल सकें। कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता हैं। लेकिन कुछ नौकरियां ऐसी होती हैं जो समझ से परे होती हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ ऐसी ही नौकरियों की जानकारी लेकर आए हैं जो आपको भी सोचने पर मजबूर कर देगी। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

आपको इस जॉब के बारे में जानकर थोड़ा अजीब लगेगा। कुत्तों के लिए खाने की चीजें बनाने वाली कंपनियां प्रोडक्ट को टेस्ट करने के लिए लोगों की नियुक्ति करती है। डॉग फूड टेस्टर में नौकरी करने वाले कर्मचारियों को बनाए जाने वाले प्रोडक्ट को टेस्ट करके बताना होता है कि इसका स्वाद कैसा है?

जहरीले सांपों के जहर को निकलवाना और उसे इकठ्ठा करना करना कोई आसान काम नहीं है। लेकिन इसके लिए लोगों को जॉब मिलती है। इस जॉब को करने वाले लोगों को सांपों के जहर को एक जार में जमा करना होता है। इस जहर का इस्तेमाल कई तरह की दवाइयों को बनाने के लिए किया जाता है।

फिनलैंड में स्थित एक होटल रात भर सोने के लिए एक स्टाफ की नियुक्ति करता है। सुनने में यह बात थोड़ी अजीब जरूर लगेगी, लेकिन यह बिल्कुल सच बात है। इस जॉब को होटल टेस्टर के तौर पर जाना जाता है। इसके लिए नियुक्त किए गए स्टाफ को होटल के अलग-अलग कमरों में सोना होता है और अगले दिन उसका रिव्यू देना होता है।

जापान में एक जॉब ऐसा भी है, जिसमें स्टाफ को ट्रेन में धक्का लगाना होता है। दरअसल, यहां की ट्रेन में लोगों की खचाखच भीड़ हो जाती है, जिस वजह से कई बार ट्रेन के दरवाजे नहीं बंद हो पाते हैं। इस जॉब के लिए नियुक्त किए गए लोग भीड़ को बाहर से धक्का देकर ट्रेन के दरवाजे को बंद कराने में मदद करते हैं।