बेहद हैरान करने वाला रहा हैं शख्स के 609 से 63 किलो होने का सफर, क्रेन की मदद से पड़ा था उठाना

वर्तमान समय में लोग फिटनेस पर बहुत ध्यान दे रहे हैं, खासतौर से वजन पर नियंत्रण लगाने में। कई लोगों के लिए वजन पर कंट्रोल कर पाना बहुत मुश्किल हो जाता हैं। ज्यादा वजन बीमारियों का कारण बनता हैं। ऐसे में कई बार सर्जरी की मदद से भी वजन कम किया जाता हैं। इसका एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं जहां 609 किलो के एक शख्स को उठाने के लिए क्रेन की मदद ली गई थी जिसका वजन घटकर अब सिर्फ 63 किलो रह गया हैं। हम बात कर रहे हैं सऊदी अरब के रहने वाले खालिद मोहसिन अल शैरी की।

खालिद मोहसिन सऊदी के जरजान के रहने वाले हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि जब खालिद 17 साल के थे, तब उनका वजन 609 किलो था। जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा। खालिद इतने वजनी थे कि चलना-फिरना क्या, बिस्तर से ठीक से हिल तक नहीं पाते थे। इस कारण उनकी तबीयत हमेशा खराब रहती थी। ज्यादा वजन होने की वजह से उनकी जान पर बन आई थी। इसके बाद खालिद के मां-बाप ने उनकी जान बचाने के लिए डॉक्टरों से सर्जरी की सलाह ली। आपको जानकर हैरानी होगी कि 2013 में जब उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए टीम आई, तो घर की सीढ़ियों से ले जाना उन्हें नामुमकिन हो गया। खालिद इतने वजनी थे कि उन्हें उठा पाना ही किसी के बस की बात नहीं रही। इसके बाद घर से रेस्क्यू करने के लिए उनके मकान के एक हिस्से को तोड़ना पड़ा। फिर क्रेन की मदद से बिस्तर समेत उन्हें एंबुलेंस में रखा गया। इसके बाद प्लेन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। बता दें कि खालिद अपने घर से करीब ढाई साल से नहीं निकले थे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, तब सऊदी के हेल्थ मिनिस्टर ने इंसानियत के नाते खालिद के रेस्क्यू की इजाजत दी थी। बता दें कि 30 डॉक्टरों की देखरेख में खालिद को अस्पताल में रखा गया। इस दौरान खालिद की सर्जरी से लेकर उन्हें कई तरह के एक्सरसाइज और थेरैपी दी गई। इससे खालिद जो कभी ठीक से बिस्तर से हिल नहीं पाते थे, उन्होंने चलना शुरू कर दिया। डॉक्टरों ने सर्जरी कर उनका 546 किलो वजन कम कर दिया। इसके बाद से ही खालिद की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरू हो गईं। लेकिन हाल ही में उनकी एक तस्वीर ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। तस्वीर में 29 साल के खालिद एकदम से बदले-बदले नजर आ रहे हैं।