Women's Day Special- हैरानी की बात इस महिला को पसीने की जगह आता है खून

किसी भी व्यक्ति को पसीना आना एक शारीरक क्रिया होती हैं। गर्मियों के दिनों में तो पसीने बिना मेहनत के ही आ जाते हैं। और सर्दियों के दिनों में लोग पसीना लाने के लिए व्यायाम का सहारा लेते हैं। सर्दियों में पसीना शरीर की गन्दगी को बाहर निकालता हैं। पसीना निकलना एक स्वभाविक क्रिया हैं। लेकिन एक ऐसी महिला है जो पसीना आने से डरती हैं, क्योंकि उसको पसीने की जगह आता हैं खून। यह सच में एक हैरानी की बात हैं। आइये हम बताते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी।

शरीर में पसीने की जगह खून निकलने वाली बात हकीकत में हैरान करने वाली है। शायद तभी जब इटली की इस 21 साल की पीडि़ता ने अपने घरवालों और दोस्तों को पसीने की जगह खून निकलने वाली बात कही तो सब हैरान हो गए। पहले तो लोगों को यकीन नहीं हुआ और उसका मजाक बना। हालांकि जब लड़की ने उनके सामने मेहनत वाला काम किया और पसीने की जगह खून निकला तो लोग परेशान हो गए। इसके बाद परिजन उसे लेकर तुरंत डॉक्टर के पास गए। डॉक्टर भी ऐसी परेशानी सुनकर पहले यकीन नहीं कर रहे थे, लेकिन बाद में प्रमाण देखकर उन्हें यकीन हुआ। इस अनोखे मामले को जानने के बाद बड़े-बड़े डॉक्टर हैरान होने के साथ ही उसकी जांच के लिए आगे आए।

ऐसे में इस मामले में कैनेडियन मेडिकल एसोसिएशन जर्नल रिपोट्र्स के डॉक्टर्स का कहना है कि लड़की के अंदर एक अनोखी बीमारी पता चली है। ब्लड स्वेटिंग बीमारी की वजह से उस लड़की की त्वचा से पसीने में खून निकलता है। वहीं फ्लोरेंस यूनिवर्सिटी के दो डॉक्टर्स की निगरानी में इस लड़की का इलाज चल रहा है।

डॉक्टर इस लड़की की बीमारी को कंट्रोल करने के लिए काफी कोशिश कर रहे हैं लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है। डॉक्टरों का यह भी कहना है कि इस बीमारी से लड़की समेत उसके परिजनों का परेशान होना लाजिमी है। वहीं कुछ लोग लड़की के शरीर से इस तरह से खून निकलने वाली बात को गॉड से जोड़कर देख रहे हैं। उनका मानना है कि सामान्यत: ऐसा होना असंभव है।