अनोखी सोच के तहत महिला ने बनाया 1008 बिस्किट के पैकेट से शिवलिंग, जानें कारण

गणेशोत्सव जारी हैं जिसकी धूम पूरे देशभर में देखी जा सकती हैं। सभी इस त्यौहार को अपने तरीके से सेलिब्रेट कर रहे हैं और बप्पा की सेवा कर रहे हैं। इस बीच गुजरात के पंचमहल जिले के चंपानेर में एक महिला ने 1008 बिस्किट के पैकेट से शिवलिंग बनाया हैं और इसके बीच बप्पा को विराजमान किया हैं। महिला का नाम राधिका सोनी हैं जिन्होनें अनोखी सोच के तहत यह डिजाईन किया हैं। उनके शिवलिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी धूम मचा रही हैं।

राधिका सोनी का कहना है कि इस तरह से बना शिवलिंग कई मायने में सार्थक है। उन्होंने कहा, गणेशजी के उत्सव के लिए मैंने उनकी मूर्ति सजाई है। यह जो बिस्किट वाला शिवलिंग है। इसके जरिए हम लोगों को खाना बचाने का संदेश दे रहे हैं। लोग ये समझेंगे कि बिगाड़ने के बजाए भूखों-जरूरतमंदों में वितरित करना चाहिए। विसर्जन के बाद, हम इसे गरीबों को दान कर देंगे।'

आगे बात करते हुए शिवलिंग बनाने वाली राधिका सोनी ने कहा, बड़े आकार के शिवलिंग को बनाने में हमने 1,008 बिस्किट के पैकेट इस्तेमाल किए हैं। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि, 'वैदरा में बिस्किट के गणेशजी की मूर्ति को प्रतिष्ठित किया जाता है। ऐसे में हमने शिवलिंग भी बनाया और गणेशजी की लघु-प्रतिमा भी विराजित की गई है। उनके आभूषण भी हैं।' वहीं जब उनसे पूछा गया कि इस तरह का शिवलिंग बनाने की वजह क्या है? तो इसके जवाब में राधिका सोनी ने कहा, 'मैंने जब सुना कि दुनिया भर में प्रतिदिन भोजन का लगभग 1/3 भाग बर्बाद हो जाता है, लेकिन फिर भी गरीबों को खाना नहीं मिल पाता। ऐसे में हमने भोजन की बर्बादी के बारे में जागरूकता फैलाने का फैसला किया।